Parliament Attack: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार्यवाही के दौरान लोकसभा में दो युवक कूदे; गैस फेंकी
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। 2001 आतंकी हमले की बरसी के मौके पर बुधवर को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। विजिटर गैलरी से दो व्यक्ति लोकसभा में कूद गए। उनमें से एक युवक लोकसभा स्पीकर की कुर्सी की तरफ भागा। वहां मौजूद सांसदों ने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद लोकसभा में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। सांसदों का कहना है कि उनके द्वारा कुछ फेंका गया, जिससे गैस निकल रही थी। जिस समय यह घटना हुई, सदन में जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जा रहे थे। पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद स्वगेन मुर्मु अपनी बात रख रहे थे। अचानक हुए घटनाक्रम से सब सकपका गए। फौरन पीठासीन अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
सांसदों की प्रतिक्रिया
कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि किसी सिक्यॉरिटी वाले ने नहीं, सारे सांसदों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। आज सुबह हम सब मिलकर सदन पर 2001 में हमले में शहीदों को याद किया। आज ही के दिन सदन में इस तरह की घटना हुई। यह सुरक्षा में चूक है।
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि करीब 20 साल के दौ युवक गैलरी से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर था। इन कनस्तरों में से पीला धुआं निकल रहा था। उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की तरफ भागने की कोशिश कर रहा था।उन्होंने कुछ नारे लगाए। धुआं जहरीला हो सकता है। यह संसद की सुरक्षा के उल्लंघन का गंभीर मामला हो सकता है।
क्या थी वह पीली गैस
दोनों ने कथित तौर पर गैस उत्सर्जित करने वाली सामग्री फेंकी। जब एक युवक को सदन से बाहर ले जाया गया तो, उसके जूते से पीले रंग का धुआं निकलता रहा। इससे आसपास गैस फैल गई। आखिर यह गैस क्या थी, इसकी जांच की जा रही है।