हरियाणा को नशा मुक्त करने का अभियान चलने वाले पहलवान रविंद्र तोमर पहुंचे कैथल जिले के गांव खरक पंडवा, युवाओं ने किया जोश के साथ स्वागत ।

20250303_140751

 

नरेन्द्र सहारण कलायत लगातार कई महीने से हरियाणा कौन नशा मुक्त करने का अभियान चला रहे पहलवान रविंद्र सिंह तोमर अपनी नशा मुक्ति बुग्गी लेकर खरक पंडवा पहुंचे।गांव में पहुंचने पर गांव के युवकों ने पहलवान का स्वागत कर भोजन करवाया उनको सम्मानित किया व उनके नशा मुक्ति अभियान में सदेव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

 

 

 

नशे के खिलाफ बुग्गी लेकर अलख जगाने निकला पहलवान बुग्गी में बैलों के स्थान पर खुद को जोत रहा है। पहलवान रविंद्र तोमर ने कहा कि जब तक नशे का नाश नहीं होता तब तक ये यात्रा जारी रहेगी। ये यात्रा हरियाणा के बाद उत्तरप्रदेश में की जाएगी। रविंद्र ने कहा कि प्रशासन और नशे के खिलाफ कर रही टीमों को ओर ज्यादा गंभीर होने की जरुरत है।

 

जींद जिले के ऐंचरा कलां से पहलवान रविंद्र तोमर ने बताया कि प्रदेश में नशा इतना बढ़ गया है कि युवा अपने मकसद से भटक कर नशे की जद में आ गए हैं। रविंद्र ने बताया कि जिस हरियाणा के देश- दुनिया में खान-पान से जाता है, उसी प्रदेश में युवा नशा करने लगे हैं। उनका मकसद बुग्गी को खुद खींचकर ले जाने का कारण युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करना है।

 

बताया अगला टारगेट

 

रविंद्र ने बताया कि वो जींद जिले से चले हैं और आज कैथल में पहुंचे हैं। नशे के खिलाफ वो पूरे प्रदेश में बुग्गी में खुद जुड़कर घुमेंगें और युवाओं को जागरूक करेंगें। उन्होनें कहा कि हरियाणा के बाद वो यूपी और राजस्थान में जाएंगें। उसके बाद पूरे देश में युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे। रविंद्र ने कहा कि सरकार व टीमों को नशे के प्रति ओर गंभीर होना चाहिए क्योंकि अभी भी सरेआम नशा बिक रहा है।

 

जब तक हरियाणा नशा मुक्ति नहीं होगा उसे दिन तक चलता रहूंगा।

 

नशा मुक्ति अभियान चला रहे रवींद्र तोमर ने कहा कि जब तक हरियाणा से नशा पूरी तरह खत्म नहीं होता तब तक वह पूरे हरियाणा व देश में लगातार चलते रहेंगे इस दौरान चाहे उन्हें कितने भी जोखिम उठाने पड़े उसके लिए वह तैयार हैं।

You may have missed