कांग्रेस प्रवक्ता की क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा पर विवादित टिप्पणी से मचा बवाल, कांग्रेस ने पोस्ट हटाने को कहा

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्राफी में लगातार विजय हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लेकिन, इसी बीच रोहित शर्मा को मोटा बताना कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद को भारी पड़ गया। इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस प्रवक्ता को आड़े हाथों लिया, तो भाजपा ने तंज कसा कि राहुल गांधी की कप्तानी में कांग्रेस 90 चुनाव हार चुकी है। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शमा मोहम्मद की टिप्पणी को बेहद शर्मनाक और पूरी तरह से निराशाजनक बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, इस तरह की टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और त्याग को कमतर आंकती हैं, जो वे वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए करते हैं। शरीर को लेकर शर्मिंदगी की भावना पैदा करना और टीम में खिलाड़ियों के स्थान पर सवाल उठाना शर्मनाक है।
टिप्पणी से दूरी बना ली
विवाद बढ़ता देख कांग्रेस ने शमा मोहम्मद की टिप्पणी से दूरी बना ली और उनसे इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट हटाने को कह दिया। साथ ही भविष्य में ऐसी टिप्पणियों से बचने को भी कह दिया। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि शमा की टिप्पणी पार्टी का मत नहीं है। शमा मोहम्मद ने एक्स पर रविवार देर रात एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को मोटा और अप्रभावी कप्तान बताया था। उन्होंने कहा था-रोहित शर्मा एक खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। और निश्चित रूप से वह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।
कांग्रेस को निशाने पर लिया
उनकी इस पोस्ट पर भाजपा नेताओं सहित कई लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की तथा मुख्य विपक्षी दल को निशाने पर लिया। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने एक्स पर लिखा-जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं। दिल्ली में छह बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनावी हार प्रभावशाली है, लेकिन टी-20 विश्व कप जीतना नहीं! वैसे, कप्तान के रूप में रोहित का ट्रैक रिकार्ड शानदार है।
#WATCH | On Congress leader Shama Mohamed’s remarks, former Indian cricketer Harbhajan Singh says, “Whatever has been said about Rohit Sharma – I want to tell her that he is such a player who has served the country so much, and he is still leading the team well… I don’t think… https://t.co/wkbHEfD5Pv pic.twitter.com/UBmWyloB3O
— ANI (@ANI) March 3, 2025
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी रोहित शर्मा का समर्थन किया। कहा कि मैं कोई बड़ी क्रिकेट प्रशंसक नहीं हूं। खेल में मेरी सीमित रुचि के बावजूद, मैं कह सकती हूं कि रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को महान ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। काम के प्रति प्रतिबद्धता मायने रखती है। ट्राफी जीतो, चैंपियन!
सावधानी बरतने की सलाह
विवाद बढ़ने के बाद पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के एक दिग्गज के बारे में कुछ टिप्पणियां कीं, जो पार्टी की स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं। उन्हें एक्स से संबंधित पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है और भविष्य में अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। कांग्रेस खेल के नायकों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कमजोर करने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती।
टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया
बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष डा. सीके खन्ना ने रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित है। एक ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाया, उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना खेल जगत और क्रिकेट प्रेमियों की भावना को आहत कर सकता है। मैंने खुद बीसीसीआइ का अध्यक्ष रहते हुए रोहित शर्मा को बहुत नजदीक से देखा है। वह एक जुझारू और मेहनती खिलाड़ी हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन