जौनपुर के होटल में चला रहा था अवैध कारोबार, प्रशासनिक टीम ने की छापेमारी, चार जोड़े पकड़े गए

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः मुंगराबादशाहपुर। सुजानगंज रोड स्थित एक होटल पर मंगलवार को नायब तहसीलदार ने छापा मारकर चार जोड़ों को पकड़ा। हिरासत में लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

दोपहर दो बजे नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव टीम के साथ अचानक होटल पर पहुंचे। छापेमारी की सूचना पर होटल में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर में ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र भी पुलिस बल के साथ होटल जा पहुंचे। कमरों की तलाशी ली गई तो चार लड़के और चार लड़कियां अलग-अलग कमरों में मौजूद मिले। सभी की आईडी अलग-अलग पतों पर थी।

माना यह जा रहा है कि चारों अनैतिक कार्य में लिप्त थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। छापेमारी की सूचना मिलते ही भारी भीड़ जुट गई। पुलिस सभी को थाने ले गई और उनके परिजनों को जानकारी दी गई। होटल संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने छापेमारी की घटना को तो स्वीकार किया लेकिन कोई अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया। छापेमारी के दौरान सबसे ऊपरी तल पर एक युवक और युवती छिपे थे। पुलिस के जाने के बाद वह दुपट्टा और अन्य कपड़ों के सहारे होटल के पिछले हिस्से से नीचे उतरकर फरार हो गए।
नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि चारों लड़के और लड़कियों के परिजनों को कड़ी हिदायत के बाद सुपुर्द कर दिया गया है। होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- UP News: सुहागरात में दूल्हा-दुल्हन की संदिग्ध हालात में मौत, एक ही चिता पर जले दोनों के शव

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed