Jaunpur News: जौनपुर महोत्सव में आज तीसरे दिन पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, सामूहिक विवाह में होंगे शामिल

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाही किला में आयोजित जौनपुर महोत्सव के तीसरे दिन सामूहिक विवाह में हिस्सा लेंगे। उनके आगमन के मद्देनजर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। सड़क की सफाई, पैचिंग और पेटिंग आदि का कार्य जगह-जगह कराया जा रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को ही कार्यक्रम स्थल से लेकर सीएम के रूट स्थल का भ्रमण किया।
जिले में मुख्यमंत्री का आगमन पुलिस लाइन हेलिपैड पर 2.45 बजे होगा। यहां से वह कार द्वारा तीन बजे शाही किला स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। वहां पर तीन से चार बजे तक जौनपुर महोत्सव के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसमें जनपद स्तरीय विकास कार्यों की विभागीय प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे।
साथ ही सामूहिक विवाह योजना में शामिल वर-वधूओं को आशीर्वाद देंगे। फिर चार बजे पुलिस लाइन के लिए कार से रवाना होंगे। उनके आगमन के मद्देनजर पुलिस लाइन से मार्ग से जगह-जगह पैचिंग करा दी गई। इन मार्गों की सफाई और पेटिंग का कार्य कराया गया। कार्यक्रम के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही। कार्यक्रम स्थल पर स्वयं डीएम डॉ. दिनेशचंद्र और एसपी डॉ. कौस्तुभ कुमार ने निरीक्षण कर तैयारियाें का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री के आने से पहले रातों-रात बन गई सड़क
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को आगमन को लेकर सीएम के रूट वाली शहर की सड़कें रातों-रात चमका दी गई। इसमें प्रमुख रूप से जोगियापुर पुल से सद्भावना पुल तक की सड़क सोमवार की रात में ही बना दी गई। इसके अलावा नईगंज तिराहे से मछलीशहर पड़ाव तक जगह-जगह पैचिंग का काम मंगलवार को दिन में जारी रहा। वाजिदपुर से मैहर देवी मंदिर पर भी पैचिंग की गई।
हालांकि यह प्रमुख मार्ग पहले से ही ठीक थे, बावजूद मरम्मत की गई। वहीं रुहट्टा से कालीकुत्ती संपर्क मार्ग, मैहर देवी से ओलंदगंज मार्ग, नईगंज कॉलोनी मार्ग पिछले आठ साल से खराब है, इसकी सुधि कोई नहीं ले रहा है। जिसके लिए जनता कितनी बार अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन आज तक इन मार्गों की मरम्मत नहीं हुई। इस बाबत लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजेंद्र वर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मार्ग की मरम्मत कराई गई है। हमारी जो भी सड़कें टूटी हैं मार्च में उनकी पैचिंग कराई जा रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन