मड़ियाहूं रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग, सांसद प्रिया सरोज ने संसद में उठाया मुद्दा

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज ने बुधवार को संसद में मड़ियाहूं रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि यह फाटक जौनपुर-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।
सांसद ने कहा कि इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन और यात्री गुजरते हैं। वाराणसी, मीरजापुर, भदोही, मछलीशहर, जौनपुर और जलालपुर के लोग इस रास्ते का उपयोग करते हैं। फाटक बंद होने पर यहां लंबा जाम लग जाता है।
जल्द फ्लाईओवर बनाने की मांग की
जाम की वजह से एम्बुलेंस, मरीजों, स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सांसद ने रेल मंत्री से मड़ियाहूं रेलवे फाटक पर जल्द से जल्द फ्लाईओवर बनाने की मांग की है।
इस मांग से क्षेत्र के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि इस समस्या का जल्द समाधान होगा।
आज विधानसभा मड़ियाहूं में रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण के लिए माननीय रेल मंत्री जी से आग्रह किया गया, ताकि क्षेत्रवासियों को और स्कूली बच्चों और एम्बुलेंस जैसी जाम की समस्या से निजात मिल सके और उन्हें बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके। pic.twitter.com/CmBfQxwwms
— Priya Saroj (@PriyaSarojMP) March 12, 2025
मड़ियाहूं रेलवे क्रासिंग पर रोजाना लंबा जाम
मड़ियाहूं रेलवे क्रासिंग पर आए दिन लंबा जाम लगता है, जिससे यात्री परेशान रहते हैं। जब भी ट्रेन गुजरने के लिए आती है, बाइपास क्रासिंग के पास सड़क के चारों ओर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है। सबसे ज्यादा दिक्कत जौनपुर और जमालापुर की ओर जाने वाले वाहनों को होती है, क्योंकि जाम की वजह से उनकी यात्रा में काफी समय बर्बाद होता है।
मड़ियाहूं शहर और चोरारी की ओर जाने वाले यात्री भी जाम के कारण समस्याओं का सामना करते हैं। कई बार तो घंटों यात्री अपनी बारी का इंतजार करते हैं, जिससे उनके समय का नुकसान होता है। यह समस्या रोजाना की तरह बनी रहती है, और कोई ठोस समाधान अभी तक सामने नहीं आया है।
तहसील और कालेज जाने वालों को दिक्कत
इसके अलावा, मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन के समीप स्थित क्रासिंग पर भी स्थानीय प्रशासनिक कार्यों से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं। तहसील आने वाले वादकारी, वकील और अधिकारी भी इस जाम से जूझते हैं। स्टेशन के पास स्थित मड़ियाहूं पीजी कॉलेज, बीएनबी इंटर कॉलेज, और गर्ल्स कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी इस जाम के कारण कक्षाओं में समय पर पहुंचने में परेशानी होती है।
यात्रियों का कहना है कि प्रशासन को इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालना चाहिए, ताकि जाम की स्थिति में कमी आए और सभी को राहत मिले। इस समस्या के समाधान के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए, जैसे कि बाइपास रोड का विस्तार या रेलवे क्रासिंग के संचालन में सुधार।
यह भी पढ़ेंः जौनपुर महोत्सव में शामिल हुए सीएम योगी, बोले-नए जोड़ों को आशीर्वाद देकर हो रही खुशी
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन