Haryana News: बॉलीवुड फिल्मों के लिए पसंदीदा बना रेवाड़ी का लोको शेड, एक और फिल्म होगी शूट

फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली रेवाड़ी पहुंचे
रेवाड़ी, बीएनएम न्यूज : Haryana News: रेलवे कालोनी स्थित देश के एकमात्र लोको शेड में खड़े स्टीम (भाप) वाले इंजन बॉलीवुड फिल्मों के लिए पसंदीदा बनते जा रहे हैं। आजादी से पहले और बाद में पटरियों पर दौड़ने वाले भाप के इंजन आज भी लोको शेड में चालू हालत में खड़े हैं। इनमें अंगद, अकबर, सुल्तान और शहंशाह भी शामिल है। सितंबर माह में इसी लोको शेड में एक और बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इसको लेकर फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी टीम के साथ लोकेशन देखने के लिए रेवाड़ी पहुंचे। साथ ही उन्होंने सात हजार नंबर वाले भाप के उस इंजन को भी देखा, जिस पर फिल्म के सीन शूट किए जाएंगे। इस फिल्म में एक्टर नसीरुद्दीन शाह और दिलजीत दोसांझ होंगे।
इम्तियाज अली वैसे तो भाप वाले इंजन को ही देखने आए थे, लेकिन उनका इरादा अब फिल्म के कुछ सीन यहीं शूट कराने का है। अगर यह संभव नहीं हुआ तो भाप के इंजन को शूटिंग के लिए पंजाब लेकर जाया जाएगा। काफी सारी फिल्मों के लिए भाप के इंजन पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजे जाते रहे हैं। काफी फिल्मों की शूटिंग के लिए बड़े-बड़े स्टार रेवाड़ी लोको शेड आ चुके हैं। इनमें सलमान खान, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, सोनम कपूर, फरहान अख्तर, इरफान खान रेवाड़ी आए थे। इसके अलावा गांधी इज माय फादर फिल्म की शूटिंग भी यहीं हुई थी। अनिल कपूर, संजय दत्त भी यहां आ चुके हैं।
अंगद, सुल्तान, अकबर और शहंशाह ‘जिंदा’ हैं
यह जानकर किसी को भी हैरानी हो सकती है कि अंगद, अकबर, सुल्तान और शहंशाह आज भी जिंदा है। ये कोई और नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे पुराने स्टीम (भाप) वाले इंजन हैं, जो आज भी मौजूद हैं। यह रेवाड़ी के लोको शेड में खड़े हैं। इन इंजनों में गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्डधारी सबसे पुराना और सबसे हल्का फेयरी क्वीन शामिल है। सबसे भारी इंजन अंगद है। इसके अलावा आजादी का प्रतीक बना भाप का इंजन आजाद और अकबर भी शामिल हैं।
रेवाड़ी के स्टीम इंजन इन फिल्मों में दिखे
1. गदर एक प्रेम कथा वर्ष 2000
2. वृत्त चित्र (टेली फिल्म) वर्ष 2004
3. गांधी माय फादर वर्ष 2005
4. रंग दे बसंती वर्ष 2005
5. पार्टीशन वर्ष 2005
6. गुरु वर्ष 2006
7. लव आज कल वर्ष 2008
8. वीर वर्ष 2009
9. प्रणायाम (मलयालम फिल्म ) वर्ष 2011
10. गैंग्स आफ वासेपुर वर्ष 2012
11. भाग मिल्खा भाग वर्ष 2012
12. स्टारिंग पोरनवी(मलयालम फिल्म) वर्ष 2013
13. एक था चन्दर, एक थी सुधा (टीवी धारावाहिक) वर्ष 2014
14. जानीसार वर्ष 2015
15. की एंड का वर्ष 2015
16. सुल्तान वर्ष 2016
17. करीब करीब सिंगल वर्ष 2017
18. विजय 61 (तमिल) वर्ष 2017
19. राइफल मेन जसवंत सिंह रावत वर्ष 2017
20. भारत वर्ष 2018