BSEB Exam Date Sheet: बिहार बोर्ड ने जारी की 9वीं और 11वीं परीक्षा की डेटशीट, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
पटना, बीएनएम न्यूज। BSEB Exam Date Sheet: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने 9वीं और 11वीं वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर टाइम टेबल जारी किया गया है। छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं। डेटशीट के अनुसार बिहार बोर्ड की कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 26 दिसंबर 2023 से शुरू होंगी। 9वीं की परीक्षाएं 28 दिसंबर 2023 को और 11वीं परीक्षाएं 3 जनवरी 2024 को समाप्त होंगी।
दो पालियों में होगी परीक्षा
बता दें कि बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड कक्षा 9 की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे शुरू होकर 11 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। वहीं 11वीं की भी परीक्षाएं दो पालियों में होगी। पहली शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा 3.30 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी।
ये है 11वीं की डेटशीट
26 दिसंबर-भौतिकी (पहली पाली)
27 दिसंबर- गणित (पहली पाली)
28 दिसंबर- हिन्दी (पहली पाली)
29 दिसंबर- संस्कृत, उर्दू, मैथिली (पहली पाली)
2 जनवरी- इतिहास (पहली पाली)
3 जनवरी- कृषि, आर्थिक (पहली पाली)
4 जनवरी- गृह विज्ञान (पहली पाली)
26 दिसंबर- रसायन शास्त्र (दूसरी पाली)
27 दिसंबर- जीवविज्ञान, दर्शनशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन (दूसरी पाली)
28 दिसंबर- अंग्रेजी (दूसरी पाली)
2 जनवरी- संगीत (दूसरी पाली)
3 जनवरी- समाजशास्त्र (दूसरी पाली)
ये है नौंवी की डेटशीट
26 दिसंबर- हिंदी, संस्कृत, उर्दू, बांग्ला, मैथिली (पहली पाली)
27 दिसंबर- विज्ञान, संगीत (पहली पाली)
28 दिसंबर- गणित, गृह विज्ञान (पहली पाली)
26 दिसंबर- हिंदी, संस्कृत, अरबी (दूसरी पाली)
27 दिसंबर- सामाजिक विज्ञान (दूसरी पाली)
28 दिसंबर- अंग्रेजी (दूसरी पाली)
ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल
– बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
-यहां 9वीं, 11वीं परीक्षा 2024 डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
-टाइम टेबल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब चेक करें और डेटशीट का प्रिंट निकाल लें।