Twitter Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की सर्विस डाउन, यूजर्स को पोस्ट करने में परेशानी

नई दिल्ली, BNM News: #TwitterDown सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन हो गया है। इस कारण यूजर्स पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं और न ही देख पा रहे हैं। भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को गुरुवार सुबह करीब 11.15 बजे से X को एक्सेस करने में समस्या हो रही है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम पर कई लोगों ने X को डाउन होने की जानकारी दी। इससे प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों वर्जन प्रभावित हुए।

गुरुवार सुबह ट्विटर डाउन हो गया और यूजर्स को ट्वीट नहीं दिख रहे थे। जबकि ट्विटर की वेबसाइट और ऐप्स चालू थे, उपयोगकर्ताओं को उनके किसी भी टैब पर कोई ट्वीट नहीं दिख रहा था। सभी टैब  जिनमें फालोइंग, फॉर यू और सूचियां शामिल हैं खाली थे। आउटेज अभी भी जारी है और यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि यह कितने समय तक रहेगा।

समस्या वैश्विक है और केवल भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए नहीं है। ऐसा लगता है कि यह केवल ट्वीट्स न दिखने को प्रभावित कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि मामला सामने आने के कुछ ही मिनटों के भीतर वेबसाइट पर #TwitterDown ट्रेंड करने लगा है। यूजर्स ट्वीट बना और पोस्ट कर सकते हैं। बात बस इतनी है कि वे ट्वीट फिलहाल किसी को दिखाई नहीं दे रहे हैं।

You may have missed