Salaar Box Office Collection : दो दिनों में 300 करोड़ के करीब पहुंची ‘सालार’, दुनियाभर में किया जोरदार कलेक्शन
मुंबई, BNM News: Salaar Worldwide Box Office Collection Day 2: दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ दुनियाभर में छा गई है। रिलीज होने के 2 दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई कर रही है। यह फिल्म न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ बंपर कमाई कर रही है बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने करोड़ों का कारोबार कर रिकॉर्ड बना लिया है। डंकी के साथ भिड़ंत के बावजूद फिल्म का कलेक्शन आसमान छू रहा है।
पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘सालार’ ने पहले दिन दुनियाभर में 178.7 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसा कर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। इससे ज्यादा पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली-2 थी, जिसने 214 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन दुनियाभर में 117 करोड़ रुपए की दमदार कमाई कर ली है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी है। इसके साथ अब ‘सालार’ के दो दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 295.7 करोड़ रुपए हो गया है।
300 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
प्रभास की फिल्म ‘सालार’ दो दिनों के शानदार बिजनेस के साथ अब 300 करोड़ के नजदीक आ गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते ही 500 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी। ‘सालार’ ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जहां पहले दिन ‘सालार’ ने 90.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी तो वहीं दूसरे दिन 56.35 करोड़ कमाए थे। इसी के साथ भारत में ‘सालार’ के दो दिनों की कुल कमाई 147.05 करोड़ हो गई। ‘सालार’ को प्रशांत नील ने निर्देशन किया है। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन मुख्य अदाकार हैं।