राजस्थान के भाजपा विधायक के बोल, बदमाश नहीं माने तो गोली मार दो या एनकाउंटर कर दो
उदयपुर, BNM News। राजस्थान में सरकार बदलते ही सत्तारूढ़ हुई भाजपा के विधायकों के तेवर बदलते जा रहे हैं। एक दिन पहले भाजपा विधायक का आरएएस अधिकारी को फटकार लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, वहीं सोमवार को भीलवाड़ा जिले से मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना का भी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह पुलिस- प्रशासन से यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि जो गुंडा-बदमाशी करे, उसे जेल में डाल दो। फिर भी नहीं माने तो गोली मार दो या एनकाउंटर कर दो।
गुंडों को या तो जेल में डाल दो या फिर गोली मार दें या एनकाउंटर कर दें
भड़ाना ने आगे यह भी कहा कि फिर चाहे गुंडा उनके समाज का हो या भाई ही क्यों ना हो। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन के नेतृत्व में नया विभाग बनाया है। बताया जा रहा है कि विधायक भड़ाना ने यह बयान शनिवार शाम विकसित भारत संकल्प यात्रा समारोह के दौरान आरजिया गांव में जनसभा को संबोधित करने के दौरान का है। वह कह रहे हैं कि ‘मैं भीलवाड़ा के सारे गुंडों को घर बैठा दूंगा। फिर चाहे वह मेरा भाई या रिश्तेदार या मेरे गुज्जर समाज का क्यों ना हो? सरकार ने पुलिस महकमे से कह दिया है कि या तो उन्हें जेल में डाला या फिर गोली मार दें या एनकाउंटर कर दें।
राजस्थान में एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स का गठन
विधायक भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार ने एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स का गठन किया है। जिसकी जिम्मेदारी एडीजी क्राइम दिनेश एमएनको सौंपी है। सरकार ने पांच नए कानून बनाए हैं, जिनें से एक-एक गुंडे-दादाओं को ठिकाने लगाने का है। इससे पहले भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने महिला उपखंड अधिकारी को सरेआम यह कहा कि नई-नई नौकरी में आई हो, तकलीफ हो जाएगी। अगर शाहपुरा विधानसभा में रहना है तो उनके हिसाब से काम करना होगा।