Bihar Politics: ललन सिंह ने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार लेंगे अंतिम फैसला
पटना, BNM News। Bihar Politics। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासी उठापटक चल रही है। इसी कड़ी में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JD U) के हवाले से बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों की मानें तो जदयू के ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सीएम नीतीश कुमार को सौंपा है। इसपर अंतिम फैसला या घोषणा 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली पार्टी की बैठक में लिया जाएगा। देखा जाए तो यह कमान क्या नीतीश कुमार संभालते हैं या किसी अन्य को जिम्मेदारी देते हैं।
कई दिग्गज छोड़ चुके हैं अध्यक्ष पद
इससे पहल नीतीश कुमार जॉर्ज फर्नांडीस से लेकर शरद यादव, आरसीपी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और प्रशांत किशोर को पार्टी के सबसे बड़े पद से हटा चुके हैं। कभी नीतीश कुमार के सिपहसलार रहे आरसीपी सिंह ने पार्टी का पद छोड़ने के बाद नीतीश के खिलाफ बगावत छेड़ दी थी।
इंडिया गठबंधन से नहीं हैं नाराज: नीतीश
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नीतीश कुमार का पार्टी की रणनीति इंडिया गठबंधन पर फोकस है। नीतीश कुमार इस कोशिश में हैं कि जितनी जल्दी हो सके, बिहार समेत कुछ राज्यों में विपक्ष का सीट बंटवरा हो जाए। यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार विपक्ष का चेहरा न बनाए जाने से नाराज हैं, कुमार ने कहा कि इस तरह की बातें फिजूल हैं। वह पूरे मन से इंडिया गठबंधन के साथ हैं और मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाए जाने की बात से उन्हें तनिक भी दिक्कत नहीं है।
क्या बोले मंत्री विजय चौधरी?
ललन सिंह के सवाल पर बोले बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि इस तरह की सूचना पार्टी के पास और मेरे पास नहीं है। मीडिया इस तरह की अटकलों को पैदा कर रहा है। चौधरी ने कहा कि 29 को राष्ट्रीय परिषद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है क्योंकि काफी दिनों से बैठक लंबित था। चौधरी ने जनता दल यूनाइटेड के भीतर किसी भी तरह के अंदरूनी कलह से साफ इनकार किया है, यह भी कहा कि महागठबंधन मे सीट शेयरिंग का मामला जल्द सुलझा लिया जायेगा।