New Year Resolution: प्लास्टिक को ना कहेंगे, कपड़े के थैले का प्रयोग करेंगे
गाजियाबाद, BNM News। वैशाली सेक्टर- 5 में स्थित कंपोजिट स्कूल की छात्राओं द्वारा 27 दिसंबर, बुधवार को नजदीक की मार्केट में दुकानदारों और ग्राहकों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने और उसके स्थान पर कपड़े के थैलो का प्रयोग करने के लिए थैला उधार लें मुहिम का आयोजन किया गया।
कपड़े के थैलों का ज्यादा प्रयोग करने का अनुरोध
इस मुहिम के तहत सभी दुकानदारों और ग्राहकों से कपड़े के थैलों का अधिक से अधिक प्रयोग करने का अनुरोध किया जाता है। साथ ही सभी दुकानदारों को एक निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है, जिसके तहत अगर कोई ग्राहक अपने घर से थैला लेकर नहीं आया तो वह दुकानदार से एक थैला उधार ले सकता है। लोगों से कहा गया कि प्लास्टिक का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यह नालियों में पानी के प्रवाह का अवरूद्ध करता है। ऐसे में प्लास्टिक के प्रयोग से बचें
मुहिम को मिल रहा दुकानदारों का सहयोग
स्पर्श सोसायटी द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम की संयोजिका राखी सिंह ने बताया कि अब तक विभिन्न स्कूलों के छात्रों के माध्यम से यह मुहिम गाजियाबाद की कई व्यस्त मार्केट में संचालित की जा चुकी है। छात्रों के इस प्रयास को देखकर आसपास के सभी दुकानदारों ने पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। आज के कार्यक्रम में विवेक भार्गव, कुलदीप, सुमित्रा, सदफ निजामी, नीलू सक्सेना, शादाब कमर, पुष्पा, अनीता जैन, आशीष इत्यादि ने भाग लिया।