PM Modi in Ayodhya Update: पीएम मोदी बोले- पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का कर रही इंतजार

अयोध्या, BNM News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रोडशो किया। साथ ही, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि बाल्मिकी एयरपोर्ट का उद्धाटन भी किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी बोले- पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है। मैं भी उतना ही उत्सुक हूं। भारत की मिट्टी के कण और जन-जन का मैं पुजारी हूं।

उत्साह उमंग थोड़ी देर पहले अयोध्या की सड़कों पर भी पूरी तरह नजर आ रहा था। इस प्यार और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। सियावर राम चंद्र की जय… पीएम ने तीन बार जयकारे लगवाए। 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक है। 1940 में नेता जी ने अंडमान में झंडा फहराकर भारत का जयघोष किया था। आजादी से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आजादी के अमृत काल को आगे बढ़ा रहे हैं। अयोध्या नगरी से नई ऊर्जा मिल रही है। यहां 15 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।

पीएम मोदी ने देशवासियों से किया विशेष आग्रह

पीएम मोदी ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर देशवासियों से विशेष आग्रह किया। पीएम ने कहा कि मैं 140 करोड़ देशवासियों से प्रार्थना कर रहा हूं कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु श्री राम विराजमान हों, तब अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं, दीपावली बनाएं। 22 जनवरी की शाम पूरे हिंदुस्तान में जगमग होनी चाहिए। उस दिन अयोध्या आना संभव नहीं है। अयोध्या में सबका पहुंचना बहुत मुश्किल है। सभी राम भक्तों को हाथ जोड़कर प्रणाम के साथ प्रार्थना है कि 22 जनवरी को एक बार विधि पूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद यानी 23 जनवरी के बाद अयोध्या आएं। 22 जनवरी को अयोध्या आने का मन ना बनाएं। प्रभु राम जी को तकलीफ हो, ऐसा हम राम भक्त कभी नहीं कर सकते हैं। 550 साल इंतजार किया है। थोड़े दिन और इंतजार कर लीजिए।

एक समय राम लला टेंट में विराजमान थे: पीएम मोदी

पीएम ने कहा, एक समय था, जब यहीं अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे। आज पक्का घर सिर्फ रामलला को ही नहीं, बल्कि पक्का घर देश के 4 करोड़ गरीबों को भी मिला है। आज का भारत अपने तीर्थों को भी संवार रहा है, वहीं डिजिटल टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी छाया हुआ है। पीएम का कहना था कि आने वाले समय में अवध क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के विकास को हमारी अयोध्या दिशा देने वाली है। आज देश में सिर्फ केदार धाम का पुनरुद्धार ही नहीं हुआ है, बल्कि 315 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज भी बने हैं। आज देश में महाकाल महालोक का निर्माण ही नहीं हुआ है, बल्कि हर घर जल पहुंचाने के लिए पानी की 2 लाख से ज्यादा टंकियां भी बनवाई गई हैं।

अयोध्या को बनाया जा रहा है स्मार्ट: मोदी

पीएम ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसलिए अयोध्या में विकास करवाए जा रहे हैं। अयोध्या को स्मार्ट बनाया जा रहा है। सड़कों का चौड़ीकरण, फ्लाईओवर, फुटपाथ बनाए जा रहे हैं। अयोध्या को आसपास के जिलों से जोड़ने के लिए यातायात को सुधारा जा रहा है। महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखा गया है। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण वो ज्ञानमार्ग है, जो हमें राम से जोड़ती है। यहां का एयरपोर्ट हमें दिव्य भव्य राम मंदिर से जोड़ेगा।

पीएम मोदी ने किया महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है। पीएम ने वहां यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने थ्री डी मॉडल के जरिये एयरपोर्ट के बारे में जानकारी दी। सिंधिया ने पर्यावरण से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इससे पहले  पीएम मोदी रोड शो और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्धाटन करने बे बाद 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर आगे बढ़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। इस दिन का हजारों साल से इंतजार था। पीएम मोदी के दृढ़संकल्प से विकास के काम आगे बढ़ रहे हैं। अयोध्या के मानचित्र को विश्व पटल पर लाना है. रेल और एयरपोर्ट की सुविधा लेकर पीएम यहां आए हैं। भारत की अमृत काल की यह पीढ़ी आर्थिक नक्षत्र की तरह उभर रहा है। भारत आज विश्व पटल पर अध्यात्मिक शक्ति के तौर पर उभर रहा है. देश के लोगों को सिर्फ पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास है।  पीएम मोदी थोड़ी देर में रैली को संबोधित करेंगे।

योगी ने एयरपोर्ट के नामकरण पर धन्यवाद दिया

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस लोक को प्रभु श्री राम से दर्शन कराने वाले महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखे जाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहेंगे। अयोध्या में 22 जनवरी के बाद दुनिया को अतिथि देवो भव: का अनुभव कराना है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 22 जनवरी को प्रभु राम को पीएम मोदी मंदिर में विराजमान कराएंगे। पीएम मोदी का संकल्प था कि अयोध्या को दुनिया की सुंदरतम नगरी में स्वागत करेंगे। आज आपने देखा कि यहां लोगों ने पीएम का किस तरह स्वागत किया है। अयोध्या रोड कनेक्टिविटी से जुड़ गया है। रेल की बेहतरीन सुविधा से जुड़ गया है। अयोध्या और सीतामढ़ी से जोड़ने के लिए रेल सुविधा का शुभारंभ किया है। भगवान राम त्रेता में पुष्पक से आए होंगे। पीएम ने यहां एयरपोर्ट की सुविधा दे दी।

पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्धाटन

पीएम मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए हैं। यहां केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी साथ् हैं। केंद्रीय रेल मंत्री ने वैष्णव ने पीएम मोदी का रेलवे स्टेशन का मॉडल दिखाया और वहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. पीएम ने परिसर में भित्तिचित्र भी देखे। पीएम मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उदघाटन कर दिया है। अब पीएम ने ट्रेन में पहुंचकर जायजा लिया और स्कूली बच्चों से बातचीत की। कुछ देर बाद पीएम यहां अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

अयोध्या में PM मोदी का रोड शो

पीएम मोदी ने अयोध्या में रोडशो किया। एयरपोर्ट से पीएम का काफिला निकला तो सड़कों के दोनों तरफ भीड़ का हुजूम उमड़ पड़ा। पीएम सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़े। पीएम अपनी कार से बाहर निकल आए थे। लोग यहां ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे हैं। पीएम का रोडशो साकेत पॉइंट से आगे लता चौक होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सड़कों के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ा और ‘जय राम, श्रीराम ‘ के नारे लगाते हुए लोग फूल बरसाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान लोग पीएम के रोडशो की तस्वीरें खींचते हुए नजर आए। इस दौरान महिलाएं सड़कों पर नृत्य करती हुईं नजर आईं। पीएम मोदी का अयोध्या में रोडशो  खत्म हो गया है। एयरपोर्ट से पीएम का काफिला निकला तो सड़कों के दोनों तरफ भीड़ का हुजूम उमड़ पड़ा। पीएम सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़े। पीएम अपनी कार से बाहर निकल आए हैं। लोग यहां ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे।

सीएम योगी ने किया पीएम मोदी का स्वागत

इससे पहले सीएम योगी पीएम का स्वागत का एयरपोर्ट पहुंचकर स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदी बेन भी पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। पीएम मोदी यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय अयोध्या धाम एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्धाटन करेंगे। दोनों जगहों को रामकथा थीम पर सजाया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी 16 हजार करोड़ के योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।

पीएम की एक झलक पाने को आतुर दिखे लोग

अयोध्या पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों ने भव्य स्वागत किया। सड़क किनारे खड़े लोग किसी भी तरह पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर हैं। इस दौरान भारत के कई राज्यों से लोग यहां आए हुए हैं और विभिन्न लोकनृत्य भी यहां पेश किए गए. पीएम मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

तीसरी अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी

मोदी तीसरी बार राम नगरी आ रहे हैं। पहली बार वह 5 अगस्त, 2020 को राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल हुए थे। इसके बाद 23 अक्टूबर, 2022 को दीपोत्सव में हिस्सा लिया था। इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने ट्वीट किया और अपने अयोध्या दौरे के बारे में जानकारी दी। पीएम ने कहा कि भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी दिशा में नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा। इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा, जिनसे अयोध्या और यूपी सहित देश के कई क्षेत्रों के मेरे परिवारजनों का जीवन आसान होगा।

पीएम के स्वागत के लिए सज गई अवध नगरी

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्या तैयार है। कार्यक्रम स्थल पर लोगों को पहुंचना शुरू हो गया है। रास्तों को फूलों से सजाया गया है. पीएम का यहां शंखनाद, डमरू वादन से स्वागत होगा।  अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिल रही है।  लोक संस्कृति की धुन और संगीत पर लोक नर्तक थिरकते देखे जा रहे हैं। जनसभा के बाद PM एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक करीब 8KM लंबा रोड शो निकालेंगे। जिस रूट से PMम रोड शो करेंगे, उसे फूलों से सजाया गया है। यहां पड़ने वाले सभी चौराहों पर स्वागत द्वार बनाया गया है। स्वागत द्वार को बंदनवार (झालर) भगवा और सफेद रंग की पट्टियों से सजाया गया है। थाईलैंड, कोलकाता, उत्तराखंड, दिल्ली, से फूल मंगाए गए हैं। इसके अलावा 51 जगहों पर PM का स्वागत और पुष्प वर्षा होगी। इसमें 12 जगहों पर संत-महंत उनका स्वागत करेंगे।

पीएम का शंख और डमरू बजाकर किया जाएगा स्वागत

अयोध्या के वैभव मिश्रा शंख बजाकर और काशी के मोहित मिश्रा डमरू बजाकर रामलला की धरती पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। कई कलाकार अवधी और वनटांगिया कला प्रस्तुत करेंगे। नोएडा की रागिनी मित्रा और सुल्तानपुर के ब्रजेश पांडे अवधी लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे, वहीं गोरखपुर के सहज सिंह शेखावत वनटांगिया नृत्य प्रस्तुत करेंगे। पीएम अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी इन छह ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या में छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर के गर्भगृह में विराजेंगे श्यामवर्णी रामलला, गुप्त मतदान से हुआ मूर्ति का चयन

पीएम अब एक घंटे पहले पहुंचेंगे अयोध्या

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. पीएम अब एक घंटे पहले अयोध्या पहुंचेंगे।
– पीएम सुबह 8.35 बजे दिल्ली से अयोध्या के लिए निकलेंगे।
– सुबह 9.50 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 9.50 बजे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सुबह 10.30 बजे अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
– सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
– सुबह 11.05 बजे रेलवे स्टेशन से निकल कर रोड शो करते हुए दोपहर 12.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
– दोपहर 12.30 बजे से 12.45 बजे तक एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निरीक्षण करेंगे।
– दोपहर 12.50 बजे एयरपोर्ट से निकलेंगे और दोपहर 12.55 बजे एयरपोर्ट के पास सभा स्थल पहुंचेंगे।
– दोपहर 1 बजे से सभा स्थल पर लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. फिर 2 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे।
– दोपहर 2 बजे पीएम एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः जनता को समर्पित होगा नव्य ‘अयोध्या धाम’, वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है रेलवे स्टेशन

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed