पंजाब-बंगाल की झांकियों को नहीं शामिल करने को लेकर रक्षा मंत्रालय ने बताया कारण

नई दिल्ली, एजेंसी: गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाली झांकियों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। इस बार गणतंत्र दिवस 2024 के लिए पंजाब और बंगाल की झांकियों को परेड में शामिल नहीं करने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। अब इन राज्यों की झांकियों की खामियों पर रक्षा मंत्रालय ने स्थिति साफ कर दी है।

दोनों राज्यों की झांकियां परेड की थीम के अनुसार नहीं

रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बयान जारी तक कहा कि पंजाब और बंगाल की की झांकियों को तय प्रक्रिया के अनुसार ही हटाया गया है। मंत्रालय के नोटिस में कहा गया कि इस बार दोनों राज्यों की झांकियां परेड की थीम के अनुसार नहीं थीं। देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने परेड में अपनी झांकी शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन इसमें से केवल 15 या 16 झांकियां ही शामिल की जा सकती हैं।

पंजाब की झांकियों को बीते 8 वर्षों में 6 बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल

विशेषज्ञ समिति की बैठक के पहले तीन दौर में पंजाब की झांकी के प्रस्ताव पर विचार किया गया था। तीसरे दौर की बैठक के बाद पंजाब की झांकी पर विचार नहीं हुआ। इस बार की परेड के व्यापक विषयों के अनुरूप न होने पर झांकी पर आगे विचार नहीं किया गया। वहीं, बंगाल की झांकी के प्रस्ताव पर विशेषज्ञ समिति की पहले दो दौर की बैठक में विचार किया गया। दूसरे दौर की बैठक के बाद बंगाल की झांकी पर विचार नहीं किया गया। ये भी इस बार के थीम के अनुरूप नहीं पाई गई। विपक्षी नेताओं के भेदभाव के आरोपों पर भी मंत्रालय का जवाब नहीं आया। नोटिस में कहा गया कि पंजाब की झांकियों को बीते 8 वर्षों में 6 बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल किया गया है। बंगाल की झांकियों को पांच बार शामिल किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि ये सब साफ तौर पर एक प्रक्रिया के अनुसार ही होता है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed