Ind Vs Aus: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारी लगातार 9वीं सीरीज़

मुंबई, BNM News। Indw Vs Ausw: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे वनडे मैच में करारी हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम 148 रन बनाए। भारत को इस मैच में 190 रनों की हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया ने इसी के साथ 0-3 से वनडे सीरीज गंवा दी।

फिबी लिचफील्ड ने बनाया शतक, एलिसा ने खेली कप्तानी पारी

 

मुंबई के वानखेड़े मैदान में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की। फिबी लिचफील्ड के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर बनाया। फिबी ने इस पारी में 119 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। कप्तान एलिसा ने भी 82 रनों की पारी खेली।

स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए

जवाब में भारतीय टीम की पूरी टीम 148 रन पर आउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुई। टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम की वनडे सीरीज में मिली हार ज़बरदस्त रही।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा

 

हैरानी की बात ये है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार नौवीं सीरीज गंवाई है, जो एक रिकॉर्ड है। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 53 वनडे मुकाबले हुए हैं इनमें सिर्फ 10 मैच में ही टीम इंडिया की जीत हुई है, जबकि 43 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ही बाजी मारी है।

You may have missed