बदायूं में बेटी और प्रेमी को बीच सड़क फावड़े से काट डाला, फावड़ा लेकर थाने पहुंचा पिता
बदायूं, BNM News : उप्र के बदायूं में बेटी के प्रेम संबंध से नाराज पिता व अन्य स्वजन ने मंगलवार तड़के बीच सड़क पर खून बहा दिया। आरोपियों ने घर छोड़कर जाने का प्रयास कर रही बेटी और उसके प्रेमी को दौड़ाकर पकड़ा, फिर फावड़े से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। घटना के बाद युवती का पिता खून से सना फावड़ा लेकर थाने पहुंच गया। कुछ देर बाद युवती की मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बेटी को बचाने के बजाय वह हमले के लिए उकसा रही थी। बेटी के प्रेमी पर लाठी से प्रहार भी किए। दोहरे हत्याकांड में युवती के माता, पिता, दादा रामौतार और दो नाबालिग भाइयों पर हत्या, बलवा की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है।
प्रेमी युगल शादी करना चाहते थे मगर
परौली गांव में रहने वाले जयपाल और पड़ोसी नीतू के बीच दो वर्ष से प्रेम संबंध थे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों कृषक परिवार अनुसूचित जाति के हैं। प्रेमी युगल शादी करना चाहते थे मगर, नीतू के पिता महेश कुमार को आपत्ति थी। उसने बेटी की पढ़ाई छुड़वा दी। इसके बावजूद दोनों में कई बार तनातनी हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार, शनिवार को जयपाल और नीतू ने घर छोड़कर किसी अन्य स्थान पर जाने का निर्णय कर लिया था। मंगलवार सुबह चार बजे नीतू छत के रास्ते जयपाल के घर पहुंची। वे दोनों घर से निकल पाते, इससे पहले नीतू के स्वजन को भनक लग गई। वे सभी चीखते हुए जयपाल के दरवाजे पर पहुंचे। उसी दौरान प्रेमी युगल दरवाजे से निकलकर भागे, मगर पशु बांधने वाले खूंटे से टकराकर गिर गए।
युवक का सिर खूंटे पर रखकर किए गए प्रहार
इतने में पीछे से आए महेश और अन्य आरोपितों ने जयपाल पर लाठियों से प्रहार शुरू कर दिए। नीतू बचाने आईं तो लाठी मारकर उसका भी सिर फोड़ दिया। चीख-पुकार के बीच हमलावरों ने जयपाल के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, ताकि कोई बचाने न आ सके। इसके बाद दो आरोपियों ने जयपाल के हाथ पकड़कर सिर खूंटे पर रखा और महेश ने फावड़े से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। उनका चेहरा पूरी तरह कुचल दिया। महेश के सिर पर ऐसा खून सवार था कि उसने बेटी के भी सिर, सीने, पेट पर फावड़े से प्रहार कर जान ले ली। घटना के बाद सभी आरोपी गांव से भाग गए। कुछ देर बाद महेश बिल्सी थाने पहुंचा और कहा कि बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर आया हूं।