Shivraj Singh Chouhan: शिवराज का नया बंगला होगा ‘मामा का घर’, मुख्यमंत्री न बन पाने का बयां किया अपना दर्द
भोपाल, BNM News। Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने घर को नया नाम दिया है। दरअसल, उन्होंने 27 दिसंबर को सीएम हाउस खाली कर दिया था। इसके बाद शिवराज अपने नए बंगले में शिफ्ट हो गए हैं. लिंक रोड पर 74 बंगला स्थित बी 8-बंगले में अब शिवराज सिंह चौहान रहेंगे. इस दौरान पत्नी साधना ने उन्हें मंगल तिलक और गुलदस्ता भेंट कर गृह प्रवेश करवाया था। इसके साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में अपना दर्द बयां किया।
नए घर का नाम रखा ‘मामा का घर’
शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के बीच मामा के नाम से जाने जाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने नए घर का नाम भी बदलकर ‘मामा का घर’ रख दिया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल X हैंडर पर अपने भोपाल के घर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. फोटो में नए घर का नेम प्लेट भी साफ नजर आ रहा है.
शिवराज ने कहा, ‘आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है’
शिवराज सिंह ने पोस्ट में लिखा कि मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है. पता बदल गया है, लेकिन ‘मामा का घर’ तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूंगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे। आपको जब भी मेरी याद आए या मेरी जरूरत हो, निसंकोच घर पधारिये, आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।’
बुधनी में बयां किया अपना दर्द
वहीं अपने गृह क्षेत्र बुधनी में शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री न बन पाने को लेकर कहा कि कोई बड़ा उद्देश्य होगा। कई बार राजतिलक होते होते वनवास भी हो जाता है। ऐसा किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही होता है, लेकिन चिंता मत करना. मेरी जिंदगी बहनों, बेटियों और जनता जनार्दन के लिए है।