Gurugram Crime: पटियाला में मिली BMW कार, नहीं मिला दिव्या पाहुजा का शव

नरेंद्र सहारण, गुरुग्राम : गैंगस्टर संदीप गाडौली की प्रेमिका रही दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद शव लेकर फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार शाम चार बजे बीएमडब्ल्यू कार पंजाब के पटियाला में बस स्टैंड पर लावारिस हालत में बरामद कर ली। दिव्या का शव कार की डिक्की में नहीं था। कार को अनलाक करने के लिए कंपनी से एक्सपर्ट बुलाए गए थे। अब दिव्या का शव घग्घर नदी में फेंके जाने की आशंका है।

अभिजीत ने माना, दिव्या के सिर में मारी थी गोली

डीसीपी क्राइम विजय प्रताप ने गुरुवार को बताया कि मंगलवार रात गुरुग्राम के बस स्टैंड के पास होटल सिटी प्वाइंट में होटल के मालिक अभिजीत सिंह ने दिव्या के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसने अपने साथी बलराज और रवि को शव को ठिकाने लगाने के लिए बीएमडब्ल्यू कार से भेजा था। मूल रूप से हिसार के माडल टाउन निवासी अभिजीत सिंह समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार को अनलाक करने के लिए कंपनी एक्सपर्ट को बुलाया गया

 

दो अन्य की पहचान नेपाल निवासी हेमराज व बंगाल के जलपाईगुड़ी निवासी ओमप्रकाश के रूप में की गई। हेमराज होटल में साफ-सफाई और ओमप्रकाश रिसेप्शन का काम देखता था। इन दोनों ने ही शव को गाड़ी तक पहुंचाने में अभिजीत की मदद की थी। दोनों अभी फरार हैं। पुलिस के मुताबिक, 320 डी माडल की बीएमडब्ल्यू कार लाक थी। इसे अनलाक करने के लिए कंपनी के एक्सपर्ट को बुलाया गया। शाम सात बजे कार खोली गई तो उसमें दिव्या का शव नहीं मिला।

पटियाला पुलिस से साझा की थी जानकारी

डीसीपी क्राइम ने बताया कि पटियाला पुलिस ने वहां के नए बस स्टैंड की पार्किंग में नीली बीएमडब्ल्यू खड़ी होने की सूचना दी। गुरुवार दोपहर किसी व्यक्ति ने वहां खड़ा किया था। उक्त व्यक्ति की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और अन्य पहलुओं से जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल शव के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 

You may have missed