INDIA Alliance: नीतीश को संयोजक बनाने को लालू यादव ने खरगे, उद्धव और अखिलेश को किया फोन
पटना, BNM News: लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी एकता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। नीतीश कुमार को INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) का संयोजक बनाए जाने का मसला भी तूल पकड़ रहा है। इन चर्चाओं के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। बुधवार को लालू प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत INDIA के कई नेताओं से बारी-बारी से फोन पर बात की।
लोकसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर लंबी बात हुई
राजद सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की। लालू प्रसाद की इन नेताओं से लोकसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर लंबी बात हुई। सूत्रों की माने तो लालू प्रसाद ने INDIA के सहयोगी दलों के नेताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में काफी कम समय बचा है। INDIA की अगली बैठक की तिथि जल्द से जल्द निर्धारित हो, ताकि इस कार्य को प्राथमिकता में किया जा सके।
लालू ने नीतीश को संयोजक बनाने की रखी बात
चर्चा यह भी है कि लालू प्रसाद ने फोन पर नीतीश कुमार को INDIA का संयोजक बनाने को लेकर भी अपनी बात रखी है। सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद का मानना है कि नीतीश को संयोजक बनाए जाने में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। स्वयं कांग्रेस के साथ ही तमाम दल नीतीश कुमार के नाम पर सहमत होंगे। लालू प्रसाद की पहल से उम्मीद जगी है कि INDIA की अगली प्रस्तावित बैठक में नीतीश के नाम का प्रस्ताव संयोजक के लिए दिया जा सकता है और इस पर सहमति बनाई जा सकती है। इन मुद्दों के साथ ही दूरभाष पर हुई बातचीत में अगली बैठक के लिए संभावित स्थान, तिथि के साथ ही अन्य कई मसलों पर लालू प्रसाद ने सहयोगी दल के नेताओं से बातचीत की है।
नीतीश से मिलने पहुंचे तेजस्वी
नीतीश कुमार के जदयू अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उनसे मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और काफी देर तक बातचीत की। नए साल में नीतीश-तेजस्वी की यह पहली मुलाकात है। तेजस्वी यादव गुरुवार की सुबह गया में थे। जहां उन्होंने कई पर्यटन योजनाओं की समीक्षा की साथ ही बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से भी मुलाकात की। गुरुवार को बोधगया से पटना लौटने के बाद दोपहर के वक्त तेजस्वी यादव एक, अणे मार्ग पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच वर्तमान राजनीतिक हालातों के साथ ही INDIA की अगली बैठक और सीट बंटवारे जैसे मसलों पर भी बातचीत हुई। नीतीश के पास करीब आधे घंटे रहने के बाद तेजस्वी वहां से चले गए।