संजय सिंह और स्वाति मालिवाल को राज्यसभा भेजेगी AAP, पार्टी ने लगाई मुहर
नई दिल्ली, एजेंसी: Rajyabha Election: आम आदमी पार्टी (Aap) ने दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। ऐसे में स्वाति पहली बार राज्यसभा सदस्य बनेंगी। इसके अलावा पार्टी ने मौजूदा सांसद एनडी गुप्ता को दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया। वहीं संजय सिंह को भी दोबारा राज्यसभा भेजा जाएगा। पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने इन फैसले को मंजूरी दी। संजय सिंह अभी दिल्ली आबकारी मामले में पिछले कुछ समय से जेल में बंद हैं। वहीं दिल्ली के कोर्ट ने राज्यसभा के आवेदन के लिए संजय सिंह को अनुमति दे दी है।
तीनों सीटों पर AAP को बहुमत
दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होना है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 62 सीटों पर आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। वहीं, आठ सीटों पर भाजपा के विधायक हैं। ऐसे में तीनों सीटों पर बड़े बहुमत के कारण राज्य सभा के लिए आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीत सकते हैं। दिल्ली निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्य सभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह चुनाव 19 जनवरी को होना है। परिणाम की घोषणा भी इसी दिन होगी।
चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तीन सीटों के लिए उम्मीदवार 9 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। 10 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 12 जनवरी है। 19 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
संजय सिंह को नामांकन के लिए अनुमति
दिल्ली की एक अदालत ने जेल में बंद आप सांसद संजय सिंह को राज्यसभा के लिए पुन: नामांकन के लिए फॉर्म और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी है। राज्यसभा सदस्य के रूप में संजय सिंह का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है। इससे पहले संजय सिंह की तरफ से कोर्ट को दिए गए आवेदन में तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देने का निर्देश देने की अपील की गई थी।