कांग्रेस ने ठुकराया प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता, दो नेताओं ने जताई असहमति, कहा- बेहद दुखद और पीड़ादायक

नई दिल्ली, BNM News। कांग्रेस ने श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के न्योते को ठुकरा दिया है। अब 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, और लोकसभा में पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी में से कोई भी नेता शामिल नहीं होगा। पार्टी ने बुधवार को अधिकारिक बयान जारी कर ससम्मान इस न्योते को अस्वीकार करने की जानकारी दी। कार्यक्रम से जुड़े आयोजकों ने कांग्रेस पार्टी के इन तीनों ही वरिष्ठ नेताओं को काफी पहले यह न्योता भेजा था।

पार्टी के कई कार्यकर्ताओं का दिल टूटा

 

कांग्रेस के दो नेताओं ने पार्टी के निर्णय से असहमति जतार्इ है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राम मंदिर और भगवान राम सबके हैं। कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी नहीं है, कांग्रेस राम विरोधी नहीं है। यह कुछ लोग हैं जिन्होंने इस तरह का फैसला कराने में भूमिका अदा की है। इस फैसले से पार्टी के कई कार्यकर्ताओं का दिल टूटा है। निमंत्रण को स्वीकार ना करना बेहद दुखद और पीड़ादायक है।

इस तरह के राजनीतिक निर्णयों से दूर रहने की नसीहत

 

कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने भी सोशल मीडिया पर कांग्रेस की ओर से जारी बयान को शेयर करते हुए कांग्रेस को इस तरह के राजनीतिक निर्णयों से दूर रहने की नसीहत दी है। मोढवाडिया पूर्व में गुजरात में पार्टी का कमान संभाल चुके हैं। वर्तमान में पोरबंदर से विधायक भी हैं। अर्जुन मोढवाडिया ने पोस्ट कर श्रीराम को आराध्य देव बताते हुए कहा है कि कांग्रेस को इस तरह के राजनीतिक निर्णयों से दूर रहना चाहिए था।

मुस्लिम वोटबैंक के चलते किया मना

 

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने विपक्ष के नेताओं के प्राणप्रतिष्ठा में ना जाने पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हमने पीएम को न्योता दिया तो विपक्ष के नेता को भी दिया। जेपी नड्डा को दिया तो मल्लिकार्जुन खरगे को भी दिया। हमने बैलेंस रखकर सबको बुलाया। राजनीति कहां है इसमें? जो आने में संकोच कर रहे हैं उनके मन में राजनीति या वोट बैंक हो सकता है। हम तो सबके स्वागत को तैयार है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोटबैंक के चलते कुछ लोगों को बहुत देर लगा। जिन्होंने पहले कहा था कि आएंगे, जो आए उनका स्वागत, जो नहीं आए उनकी इच्छा।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed