Haryana News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने स्कूल पर मारा छापा, नर्सरी से 12वीं तक लग रही थीं कक्षाएं

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत (हरियाणा)।  मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम के साथ बीईओ सोनीपत भी गई, बच्चों की छुट्टी कर स्कूल बंद करवाया गया। रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजी गई है। स्कूल संचालक से शीतकालीन अवकाश में स्कूल लगाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। हरियाणा के सोनीपत में शीतकालीन अवकाश के बावजूद स्कूल खोलने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता और शिक्षा विभाग की टीम ने रत्नगढ़ माजरा स्थित सर छोटूराम मॉडर्न वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर छापा मारा। स्कूल में नर्सरी से लेकर 12वीं तक कक्षाएं लगी हुई थीं। कड़ाके की ठंड में नन्हे छात्र कांपते हुए पढ़ाई कर रहे थे। टीम में शामिल सोनीपत की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मंजू गर्ग ने स्कूल की छुट्टी करवाई और स्कूल संचालक को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

नियमों की अवहेलना कर रहे कई स्कूल

 

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इसके बावजूद भी कई निजी स्कूल संचालक नियमों की अवहेलना करते हुए स्कूल खोल रहे हैं। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को शिकायत मिली कि रतनगढ़ माजरा स्थित सर छोटूराम मॉडर्न वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अवकाश के बावजूद खुला हुआ है। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के निरीक्षक जसमेर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। उप निरीक्षक संजय कुमार, सुनील कुमार व कुलदीप के साथ ही सोनीपत खंड शिक्षा अधिकारी मंजू गर्ग जांच के लिए स्कूल पहुंचे।

स्कूल में मिले 692 विद्यार्थी व 50 स्टाफ सदस्य

 

स्कूल में छापे के दौरान टीम को नर्सरी से 12वीं कक्षा तक 692 विद्यार्थी और 50 स्टाफ सदस्य मौजूद मिले। इनमें नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के 271 विद्यार्थी शामिल रहे। जो कड़ाके की ठंड के बीच भी स्कूल में पहुंचे थे। हालांकि पांचवीं कक्षा तक के 151 विद्यार्थी अनुपस्थित मिले। शीतकालीन अवकाश के बावजूद रत्नगढ़ माजरा स्थित सर छोटूराम मॉडर्न स्कूल के खुला होने की सूचना मिली थी।

स्कूल से मांगा गया स्पष्टीकरण

 

सोनीपत की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मंजू गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के साथ स्कूल पर छापा मारा। नर्सरी से 12वीं कक्षा तक कक्षाएं लगी मिली। स्कूल की छुट्टी करवा दी थी। स्कूल संचालक से शीतकालीन अवकाश में स्कूल खोलने का कारण बताते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है।

 

You may have missed