ऋण दिलवाने के नाम पर 3.36 लाख रुपये ठगे, जानें कैसे युवक को दिया झांसा

नरेंद्र सहारण, कैथल। क्रेडिट कार्ड से ऋण दिलवाने के नाम पर दो आरोपियों ने एक युवक से तीन लाख 36 हजार रुपये से ज्यादा की रकम ठग लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सौथा गांव निवासी नरेश कुमार ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी कि गांव तितरम निवासी जीतू ने उसे फोन के माध्यम से कहा कि वह सरकारी ऋण दिलाने का काम करता है। ऋण में एससी और ओबीसी को सब्सिडी भी अधिक मिलती है। आप मेरे पास अपना फोन लेकर आ जाना।

5 लाख 65 हजार रुपये तक लोन मंजूर करवाने की बात कही

 

आरोपी ने उसका फोन ले लिया और उसमें कुछ चलाया। बाद में कहा कि आपका लोन पांच लाख 65 हजार रुपये तक का हो जाएगा। खाते में पहले तीन लाख 25 हजार रुपये आ जाएंगे और बकाया राशि एक सप्ताह के बाद आएगी। उसने कहा कि इस काम के लिए उसे 35 हजार रुपये खाते में दिखाने होंगे। उसे केवल दो लाख 65 हजार रुपये लोन राशि भरनी है। जब उसने मौके पर रुपये नहीं होने की बात कही तो आरोपी ने 35 हजार रुपये का प्रबंध करने का आश्वासन देकर उसे ढांड रोड पर उमेश अरोड़ा नामक व्यक्ति से मिलने के लिए कहा।

फर्जी तरीके से कागजों पर कराए हस्ताक्षर

 

4 नवंबर 2023 को वह उमेश अरोड़ा के पास गया और कहा कि उसे जीतू ने भेजा है। कुछ देर बाद वहीं पर जीतू आ गया। उमेश अरोड़ा और जीतू ने मिलीभगत करके सैमसंग केयर सेंटर से एक फोन उठाया जिसकी राशि 33500 रुपये है। आरोपियों ने उसे फोन देकर मोबाइल के साथ उसकी फोटो ले ली। उसको बिना बताए ही कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए। आरोपियों ने कहा कि आपके खाते में एक घंटे के अंदर 35 हजार रुपये आ जाएंगे।

उसके क्रेडिट कार्ड से अन्य सामान ले लिया

 

उसके खाते में जब कोई रुपये नहीं आए तो उसने आरोपियों से कहा कि उसे लोन नहीं लेना। वे उसका बजाज कार्ड क्लीयर करवा दें। आरोपियों ने उसके क्रेडिट कार्ड से अन्य सामान भी ले लिया। ऐसा कर आरोपियों ने उसके साथ कुल तीन लाख 36 हजार 378 रुपये की ठगी की है। जब उसने आरोपियों ने रुपये वापस मांगे तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

You may have missed