Malicious Calls: भूलकर भी अपने मोबाइल से *401# डायल न करें, सरकार ने जारी की चेतावनी जारी, जानें- क्या कहा
नई दिल्ली, BNM News: धोखाधड़ी से बचने के लिए फोन कॉल के मामले में केंद्र सरकार ने मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को चेतावनी दी है। दूरसंचार विभाग के मुताबिक मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगों को *401# डायल नहीं करने को कहा है। अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आने पर इस नंबर को डायल करना खतरनाक हो सकता है। दूरसंचार मंत्रालय के मुताबिक अनजान नंबर से दुर्भावनापूर्ण फोन कर *401# डायल करने को कहा जा सकता है, लेकिन लोगों को इससे सतर्क रहना जरूरी है।
दूरसंचार विभाग ने गुरुवार को कहा, यदि कोई मोबाइल यूजर किसी अज्ञात नंबर से फोन आने के बाद ‘*401#’ डायल करता है, तो कॉल फॉरवर्ड सर्विस चालू हो जाएगी। दूरसंचार विभाग के मुताबिक *401# के बाद कोई अनजान नंबर डायल करने से मोबाइल पर आने वाले फोन कॉल अज्ञात मोबाइल नंबर पर बिना शर्त अग्रेषित कर दिए जाएंगे। इससे संवेदनशील जानकारी चुराई जा सकती है।
अनजान नंबर से सावधान रहें
टेलीकॉम कंपनी के नाम से आ सकता है फर्जी फोन
आपके मोबाइल में तुरंत करें डिएक्टिव
यह भी पढ़ेंः ऋण दिलवाने के नाम पर 3.36 लाख रुपये ठगे, जानें कैसे युवक को दिया झांसा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन
