झारखंड में अक्षत बांट रहे रामभक्तों पर हमला, 11 लोग नामजद; गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम

गिरिडीह, BNM News : झारखंड के गिरिडीह में अयोध्या जाने का आह्वान करने घर-घर पूजित अक्षत बांट रहे रामभक्तों पर शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। घटना राजधनवार के करगाली खुर्द गांव की है। इस घटना को लेकर हिंदू समुदाय में आक्रोश है। विहिप, बजरंग दल, अखंड हिंदू एकता मंच समेत अन्य हिंदू संगठनों ने मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है, साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कहा है कि आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुस्लिम बस्ती से होकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए शोभायात्रा निकालेंगे। अक्षत वितरण कर रहे श्रद्धालुओं ने धनवार थाने में गांव के मुखिया समेत 11 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद तनाव देखते हुए धनवार थाने में परसन ओपी तथा घोरथंभा ओपी से पुलिस बल बुला लिया गया है। इधर, घटना के संबंध में मुखिया असगर इमाम ने कहा कि उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है।

रामभक्तों का रोका गया था रास्ता

अक्षत-पत्रक बांटने निकले करगाली पंचायत के मनोज सिंह, रामू यादव, किशोर अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को धनवार इलाके के करगाली खुर्द में पूजित अक्षत-कलश के साथ शोभायात्रा निकाली गई थी। पत्रक बांटने के रास्ते भुतहा गांव जा रहे थे। इसी क्रम में जटहा गांव के मुस्लिम समुदाय के करीब 40 लोग गांव की सीमा पर लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए। उन्होंने रामभक्तों को रोकते हुए कहा कि यह हमारी सरहद है, इधर से नहीं जाने देंगे। इसके बाद लाठी चलाने लगे। लाठी के हमले से दिव्यांग युवक सुधीर सिंह के दाहिने हाथ की कलाई टूट गई। कई अन्य को भी चोट लगी।

शोभायात्रा को लेकर दी गई धमकी

 

शोभायात्रा में शामिल बबलू पंडित का कहना है कि उसके घर आकर कुछ लोगों ने धमकी दी थी कि शोभायात्रा से दूर रहो, नहीं तो सिर काटकर दरवाजे के सामने टांग देंगे। कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय मुखिया असगर इमाम को दी थी। उसने कुछ लोगों के विरोध की बात कह निर्धारित की जगह दूसरे रास्ते से जाने को कहा था। हम दूसरे रास्ते से ही जा रहे थे, फिर भी हमला हुआ।

You may have missed