US Presidential Election 2024: रिपब्लिकन उम्मीदवारी के लिए आयोवा प्रांत से प्राथमिक चुनाव की शुरुआत, जानें कौन हो सकते हैं प्रत्याशी

वाशिंगटन, एजेंसी: अमेरिकी में इस वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चयन की महीनों चलने वाली प्रक्रिया की शुरुआत बफीर्ले आयोवा प्रांत से शुरू होने जा रही है। ट्रंप यहां के प्राथमिक चुनाव में शानदार जीत हासिल कर प्रतियोगियों को संदेश देना चाहते हैं कि उनके कदम जीवन घातक ठंड या कानूनी परेशानियों से थमने वाले नहीं हैं। आयोवा काकस प्रतिभागी सोमवार रात को शुरू होने वाले गुप्त मतदान से पहले, अपने विकल्पों पर बहस के लिए 1,500 से अधिक स्कूलों, चर्चों और सामुदायिक केंद्रों के अंदर एकत्र होंगे।

ट्रंप को चुनौती दे रहे डिसैंटिस, निक्की व विवेक

 

जहां रिपब्ल्कन पार्टी की उम्मीदवारी के लिए ट्रंप आत्मविश्वास दिखा रहे हैं, तो उनका विकल्प बनने के लिए फ्लोरिडा के गवर्नर रान डिसैंटिस और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत रहीं भारतवंशी निक्की हेली पूरा जोर लगाए हुए हैं। निक्की एकमात्र महिला दावेदार हैं। डिसैंटिस और निक्की दोनों इस उम्मीद में हैं कि कानूनी पचड़ों में फंसे ट्रंप दोषी पाए जाने पर उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर हो सकते हैं। इस बीच, निक्की ने कहा कि वह उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनने की इच्छुक नहीं हैं। वहीं, इस दौड़ में दूसरे भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने ट्रंप के जुबानी हमले के जवाब में कहा कि वह अमेरिका के महान राष्ट्रपति रहे हैं। आयोवा के बाद न्यू हैंपशायर, नवादा और दक्षिणी कैरोलिना में प्राथमिक चुनाव होंगे।

 

You may have missed