Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने कहा- हिंदू धर्म उनकी निजी आस्था, दिखावे की उन्हें नहीं जरूरत
कोहिमा, BNM News। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भाजपा-आरएसएस ने पूरी तरह राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया है इसीलिए पार्टी ने इस कार्यक्रम में नहीं जाने का फैसला लिया है। राहुल ने कहा कि ऐसे में भाजपा-आरएसएस की वैचारिक राजनीति का मुख्य प्रतिद्वंदी होने के नाते इस कार्यक्रम में जाना हमारे लिए संभव नहीं है। हालांकि, कांग्रेस और आइएनडीआइए गठबंधन के जो भी नेता चाहे वे अयोध्या जा सकते हैं। कांग्रेस और गांधी परिवार के हिंदू विरोधी होने के भाजपा के आरोपों को भी राहुल ने खारिज करते हुए कहा कि धर्म उनकी निजी विश्वास है और इसलिए दिखावा करने की जरूरत नहीं।
जो भी नेता अयोध्या जाना चाहते हैं वे जा सकते हैं
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तीसरे दिन नगालैंड की राजधानी कोहिमा से करीब 30 किमी दूर चिफोबोजू में यात्रा की पहली प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने अयोध्या राम मंदिर समारोह में नहीं जाने से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। राहुल ने कहा कि आरएसएस और भाजपा ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को पूरी तरह नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बना दिया है। यह आरएसएस का कार्यक्रम बन गया है। आइएनडीआइए गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं के जाने के सवाल पर राहुल ने कहा कि कांग्रेस या हमारे सहयोगी दल के जो भी नेता अयोध्या जाना चाहते हैं वे जा सकते हैं।
धार्मिक दिखने कि लिए मुझे वैसे शर्ट पहनने की जरूरत नहीं: राहुल
कांग्रेस और गांधी परिवार के हिंदू विरोधी होने के भाजपा और संघ के आरोपों से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ‘उनका मानना है कि जो सचमुच में धर्म को मानता है वह धर्म से निजी रिश्ता रखता है और अपनी जिंदगी में धर्म का प्रयोग करता है। जो धर्म का सार्वजनिक प्रदर्शन करने का रिश्ता रखता है वह वास्तव में दिखावा करता है और धर्म का फायदा उठाता है। मैं धर्म के जो सिद्धांत हैं उससे अपनी जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं। लोगों के साथ ठीक से बर्ताव करता हूं। सम्मान करता हूं और मुझे जब कोई कुछ कहता है तो मैं उसे अहंकार से बात नहीं करता हूं उसकी सुनता हूं। नफरत नहीं फैलाता हूं। यह मेरे लिए हिन्दू धर्म है। मेरी जिंदगी में यह पालन करता हूं। मुझे इसको अपनी कमीज पर पहनने की जरूरत नहीं है। जो इसे मानते नहीं उन्हें शर्ट पहनने की जरूरत होती है।’
भाजपा को 2024 में चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार
आइएनडीआइए गठबंधन के संयोजक को लेकर नीतीश कुमार की नाराजगी और तृणमूल कांग्रेस से सीट बंटवारे की खींचतान के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर एक दो जगहों को छोड़ कर बाकी जगह कोई दिक्कत नहीं है। गठबंधन के दल आपसी चर्चा में सहयोगात्मक रूख अपना रहे हैं और जहां दिक्कत है वह मसला भी सुलझ जाएगा। आइएनडीआइए गठबंधन भाजपा को 2024 में चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार है ओर हम भाजपा को हराएंगे। नगालैंड समझौते के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को नौ साल हो गए लेकिन अब तक वह नहीं हुआ। प्रधानमंत्री की आदत है कि वह जो वादा करते हैं वह पूरा नहीं करते।