डीपफेक पर होगी सख्त कार्रवाई, एक हफ्ते में जारी होंगे संशोधित आइटी नियम
नई दिल्ली, एजेंसी: इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि जल्द ही नए आइटी नियम जारी किए जाएंगे। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि अगले सात से आठ दिनों में नए संशोधित आइटी नियम जारी किए जाएंगे। संशोधित आईटी नियम फेक न्यूज और डीपफेक पर केंद्रित होगा।
नए आइटी नियम भी अधिसूचित करेंगे
राजीव ने डीपफेक के मसले पर कहा कि इनोवेशन के हर फायदे के साथ चुनौतियां और नुकसान भी हैं। हमारी नीतियां, हमारे नियम और हमारा दृष्टिकोण खुले, सुरक्षित और जवाबदेह इंटरनेट का है। यह हमारा कर्तव्य है कि हर भारतीय इंटरनेट पर सुरक्षा और विश्वास का अनुभव करें। हम इसके लिए नियम और कानून बनाएंगे। डीपफेक मुद्दे पर, हमने एक एडवाइजरी अधिसूचित की है। हम आने वाले समय में नए आइटी नियम भी अधिसूचित करेंगे।
उन्होंने कहा कि मौजूदा आइटी नियमों में गलत सूचना और डीपफेक के दो प्रविधान हैं, इसका पालन करना अनिवार्य है। हमने एक एडवाइजरी भी जारी की है हम 7-8 दिनों में नए आइटी नियम को जारी करेंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की जिम्मेदारी
एक सवाल के जवाब में सरकार की मंशा को साफ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि डीपफेक और गलत सूचना को रोकना पूरी तरह से सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की जिम्मेदारी है और ऐसा नहीं करने वाले प्लेटफार्म्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ऐसे प्लेटफार्म्स को देश में ब्लाक भी कर सकती है।
पिछले कुछ महीने में देश में डीपफेक एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है।
डीपफेक वीडियोज और फोटो की बाढ़
आए दिन एआइ की मदद से लोगों के डीपफेक वीडियोज और फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। पिछले साल साउथ की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसके बाद सरकार ने कहा था कि यह बहुत ही खतरनाक है और इसे हर हाल में रोकना होगा। हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने भी खुद की और अपनी बेटी के डीपफेक वीडियो को लेकर लोगों को आगाह किया है।