ED ने अरविंद केजरीवाल एक बार फिर भेजा समन, अब 19 जनवरी को पेश होने को कहा

नई दिल्ली, BNM News: Delhi Excise Policy प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर समन जारी किया है। नए समन में ईडी ने सीएम केजरीवाल से कहा है कि वह 19 जनवरी को एजेंसी के समक्ष पेश हों। बता दें कि इससे पहले ईडी ने अपने चौथे समन में सीएम अरविंद केजरीवाल को आज (18 जनवरी को) जांच एजेंसी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था। सीएम अरविंद केजरीवाल से शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ होनी है। ED सीएम अरविंद केजरीवाल को पहले भी चार समन जारी कर चुकी है। लेकिन वह किसी भी समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं।

ईडी ने पिछलेे दिनों मुख्यमंत्री को 18 जनवरी को पेश होने के संबंध में समन भेजा था, लेकिन अभी तक उनके पेश होने के बारे में संकेत नहीं मिले हैं। आम आदमी पार्टी के नेता कई दिनों से कह रहे हैं कि ईडी के समन के संबंध में मुख्यमंत्री वकीलों से राय ले रहे हैं। केजरीवाल के गुरुवार को ईडी दफ्तर जाने के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय ने अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, दोपहर 12 बजे अरविंद केजरीवाल दिल्ली में शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और इस कार्यक्रम के ठीक बाद केजरीवाल, भगवंत मान के साथ गोवा के लिए रवाना हो सकते हैं।

तीन दिन गोवा में रहेंगे केजरीवाल

केजरीवाल गोवा में 18, 19 और 20 जनवरी तक रहेंगे और वहां आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही पब्लिक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं।

‘ED के समन को बताया था गैरकानूनी’

मुख्यमंत्री इससे पहले आए ईडी के तीन समन पर सवाल खड़ा कर चुके हैं। उन्होंने तीनों बार ईडी को लिखित में जवाब भेजकर उसके समन को गैर कानूनी करार दिया। उन्होंने तीनों बार कहा कि ईडी के समन में उनको तलब करने का कारण स्पष्ट नहीं है। वह जब अपनेे समन में स्थिति स्पष्ट कर देगी तब वह उसके समक्ष पेश होेनेे के बारे में विचार करेंगे। उन्होंने पिछली बार ईडी से लिखित में सवाल भेजने का भी सुझाव दिया था।

You may have missed