अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाला आंध्र से गिरफ्तार, जानें आरोपी ने क्यों की यह हरकत

नई दिल्ली, BNM News : दक्षिण भारत की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने के मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशन (IFSO) ने आंध्र प्रदेश के गुंटर से आरोपित ईमानी नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। देश का यह पहला डीपफेक वीडियो मामला था, जिसे करीब ढाई माह तक गहन जांच के बाद आइएफएसओ ने सुलझा लिया। आरोपित नवीन अभिनेत्री का प्रशंसक है। कुछ अभिनेत्रियों के फैन पेज पर अधिक फालोअर्स देखकर उसने रश्मिका का डीपफेक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया था ताकि फाओलर्स की संख्या बढ़ सके।

500 से अधिक इंटरनेट मीडिया अकाउंट की जांच की गई

 

डीसीपी आइएफएसओ डा. हेमंत तिवारी के मुताबिक, बीटेक डिग्रीधारी ईमानी नवीन आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का रहने वाला है। बीते छह नवंबर को रश्मिका की डीपफेक वीडियो इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित होने की शिकायत मिली थी। जांच में पता चला कि मूल वीडियो एक ब्रिटिश भारतीय लड़की द्वारा अक्टूबर में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया था। उसी में छेड़छाड़ कर रश्मिका का डीपफेक वीडियो बना विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित किया गया। एसीपी विजय गहलावत की देखरेख में साइबर लैब में डीपफेक वीडियो से संबंधित 500 से अधिक इंटरनेट मीडिया अकाउंट की जांच की गई। इस दौरान पूरे देश में कई इंटरनेट मीडिया अकाउंट धारकों से पूछताछ की। आखिरकार इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट का पता लगा।

फालोअर्स बढ़ाने के लिए की ऐसी हरकत

 

जांच में पता चला कि पहले एक ब्रिटिश भारतीय लड़की का मूल वीडियो नौ अक्टूबर को पोस्ट किया गया था और डीपफेक वीडियो 13 अक्टूबर को पोस्ट किया गया। आरोपित ईमानी नवीन ने पूछताछ में बताया कि वह रश्मिका का बहुत बड़ा प्रशंसक है। उसने रश्मिका का एक प्रशंसक पेज बनाने के साथ ही दो अन्य प्रसिद्ध हस्तियों के भी फैन पेज बनाए और तीनों पेजों का प्रबंधन कर रहा था। वह उक्त पेज पर मूल वीडियो अपलोड कर रहा था। दो और फिल्मी सितारों के फैन पेज के फालोअर्स तो लाखों में थे, लेकिन रश्मिका के 90 हजार ही थे। फालोअर्स बढ़ाने के लिए उसने रश्मिका का डीपफेक वीडियो बनाया और 13 अक्टूबर को फैन पेज पर पोस्ट किया। इस वजह से दो हफ्ते के अंदर उस पेज की फैन फालोइंग 90,000 से बढ़कर 1,08000 हो गई। बाद में उसे लगा कि यह राष्ट्रीय सनसनी बन गई है तो डरकर इंस्टाग्राम चैनल से उक्त पोस्ट डिलीट कर दी और इंस्टा चैनल का नाम भी बदल दिया। उसने अपने उपकरणों से प्रासंगिक डिजिटल डेटा भी हटा दिया था।

आरोपी को डिजिटल मीडिया में है अधिक रुचि

 

पुलिस का कहना है कि बीटेक की पढ़ाई के दौरान आरोपित ने 2019 में गूगल गैराज से डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफिकेशन पूरा किया। उसे डिजिटल मीडिया में अधिक रुचि हो गई। इसके बाद उसने वेब साइट डेवलपमेंट, फोटोशाप, यू-ट्यूब से वीडियो एडिटिंग आदि जैसे कोर्स किए और मार्च में वापस गांव आ गए। इसके बाद उसने फोटोशाप, इंस्टाग्राम चैनल प्रमोशन, यूट्यूब वीडियो निर्माण व संपादन और सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन की सेवाएं प्रदान करके घर से काम करना शुरू किया। आरोपित ने कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, चेन्नई से 2021 में ई एंड सी स्ट्रीम में बी-टेक किया। इसके पास से एक लैपटाप व तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।

रश्मिका ने पुलिस का किया धन्यवाद

 

 

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस का धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा, अगर बगैर सहमति के आपकी तस्वीर का उपयोग किया जाता है या उससे छेड़छाड़ की जाती है, तो गलत है। याद रखें कि आपके चारों तरफ ऐसे लोग हैं, जो आपका का साथ देंगे और दोषी पर कार्रवाई होगी।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed