MP News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुस्लिम परिवार ने अपनाया सनातन धर्म
आलीराजपुर, BNM News। Mahya Pradesh News: एक ओर अयोध्या में भव्य तरीके से रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है। इस मौके पर पूरी दुनिया इस मौके को देख रही है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग सनातन धर्म की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इस अवसर पर एमपी में आलीराजपुर के कुम्हारवाड़ा निवासी 50 वर्षीय अयूब खान पठान ने पुत्री और बेटे के साथ सनातन धर्म अपना लिया। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बसाए गए अयोध्या धाम में पूजन कर उन्होंने यह कदम उठाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काफी पहले से सनातन धर्म की परंपरा, संस्कृति और इसके रीति-रिवाज हमेशा से ही मुझे आकर्षित करते रहे हैं। भगवान राम की जब अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है, ऐसे पुनीत दिन पर मैंने अपना धर्म बदलने का फैसला किया है।
पिता और बेटी ने सनातन धर्म अपनाया
विधि विधान के बाद अब अयूब खान पठान को राजकुमार के नाम जाना जाएगा। उनके 22 वर्षीय पुत्र शाहरुख को नया नाम सुभाष दिया गया है। उनकी पुत्री करिश्मा का नाम करिश्मा ही रखा गया है। इस मौके पर पर उनकी बेटी करिश्मा मौजूद रहीं। खराब स्वास्थ्य के चलते बेटा सुभाष (शाहरुख) उपस्थित नहीं हो सके। सामाजिक कार्यकर्ता संजय मांझी और जयेश भट्ट ने विधि विधान से पूजा संपन्न कराई। उन्होंने बेटी और पिता को भगवा दुपट्टा ओढ़ाया व पैर धुलाने के बाद सनातन में प्रवेश कराया।
बिना किसी दबाव के विवेक के साथ सनातन धर्म अपनाया
आपको बता दें कि काफी समय पहले अयूब खान ने हिंदू महिला शारदा से निकाह किया था। निकाह के बाद भी शारदा सनातन धर्म का पालन करती रही थी। अयूब ने इसे लेकर अपनी पत्नी से कभी कोई आपत्ति नहीं जताई, बल्कि वह हमेशा सनातन के प्रति लगाव दर्शाते रहे। यही वजह रही कि उन्होंने दो बड़ी बेटियों की शादी हिंदू परिवारों में की। एक बेटी का विवाह गुजरात और दूसरी का राजस्थान में किया है। चूकि, उनकी पत्नी पहले से सनातनी रहीं, इसलिए परिवार में हिंदू परंपराओं का भी पालन होता रहा। राजकुमार ने बताया कि उन्होंने बिना किसी दबाव के पूरे विवेक से सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन