पीएम मोदी ने अयोध्या से लौटने के बाद की ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ की घोषणा, जानें क्या होगा लाभ

नई दिल्ली, BNM News। अयोध्या में श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों एवं मध्यम वर्ग के लोगों की राहत के लिए बड़ी घोषणा की है। केंद्र सरकार एक करोड़ रूफटाप सोलर सिस्टम लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू करने जा रही है। इससे गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही देश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। प्रधानमंत्री ने इस योजना के बारे में अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी है।

गरीब वर्ग का बिजली बिल होगा कम, ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा देश

 

उन्होंने लिखा है कि सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा यह संकल्प और प्रशस्त हुआ है कि भारतवासियों के घरों की छतों पर उनका अपना सोलर रूफटाप सिस्टम हो। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दिल्ली लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का जनकल्याण और ऊर्जा बचत के लिए यह पहला निर्णय है। उन्होंने कहा कि इससे बिजली बिल में कमी आएगी और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष जुलाई में सोलर रूफटाप के लिए राष्ट्रीय पोर्टल लांच किया था। इस योजना के तहत सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली सीधे ग्रिड में जाती है और घरेलू बिजली बिल में कमी आती है। एक किलोवाट क्षमता वाले प्लांट से लगभग 1,200 से 1,400 यूनिट बिजली पैदा होती है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन