Haryana News: प्राण-प्रतिष्ठा के दिन हुआ बेटे का जन्म, राधा ने अपने पुत्र का नाम रखा ‘राम’

नवजात की जन्म की प्रतीकात्मक फोटो।

नरेंद्र सहारण, नूंह। अयोध्या में सोमवार को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पूरे देश में उल्लास का माहौल रहा। शाम को लोगों ने अपने घरों में दिवाली मनाई। इस दिन पैदा होने वाले बच्चों को सौभाग्यशाली माना गया। पूरे देश में इस दिन पैदा हुए बच्चों के नाम भगवान राम या उनसे जुड़े रखे गए। इसी कड़ी में नूंह जिले के नावली गांव की रहने वाले मनोज कुमार की पत्नी राधा ने पुत्र को जन्म दिया है। ऐसे में अब वो भी पुत्र का नाम राम के नाम पर रखने के लिए उत्सुक हैं। राधा ने कहा कि मेरे घर पर भगवान राम ने जन्म लिया है। ये बड़े सौभाग्य की बात है। उन्होंने अपने घर में हवन यज्ञ का आयोजन कर दिवाली मनाई। इसके अलावा ङूंगेजा के जीतू की पत्नी लक्ष्मी ने भी पुत्र को जन्म दिया। उन्होंने भी पुत्र का नाम राम का नाम पर रखने की बात कही।

घर में दिवाली जैसा माहौल

 

ढोल नगाड़े के साथ उन्होंने घर पर दीपक जलाकर राम और अपने पुत्र का जन्मोत्सव मनाया। उन्होंने कहा कि भले ही मैंने अपने पुत्र को रविवार शाम को जन्म दिया हो, लेकिन यह हमारे लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है, जैसे भगवान खुद हमारे घर पधारे हो। भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से ही हमें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। दोनों बच्चों की मां ने कहा कि हमारे घरों पर दिवाली जैसा माहौल है।

फरीदाबाद में 40 बच्चों ने लिया जन्म

 

वहीं अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही फरीदाबाद के बीके अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में 40 से अधिक नवजात ने जन्म लिया। 12 ऐसे दंपति थे, जिन्होंने पहले से अस्पताल में बुकिंग करा रखी थी। निजी अस्पतालों में 12 प्लांट डिलिवरी में सात लड़कों ने जन्म लिया। कई लोगों ने बेटों का नाम ‘राम’ रखा। मुहूर्त में फरीदाबाद के सर्वोदय अस्पताल में गोपाल शर्मा के बेटे का जन्म हुआ। उन्होने बेटे का नाम ‘राम’ रखा। शहर के एशियन अस्पताल में तीन प्लांट डिलिवरी की गई। जबकि बीके अस्पताल में 9 डिलिवरी हुई।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed