उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- श्रीराम वचन निभाने के लिए जाने जाते थे, आप वादे तोड़ते हैं

uddhav thackeray Nasik

मुंबई, BNM News : Maharashtra Politics: शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सोमवार को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भगवान राम किसी पार्टी की संपत्ति नहीं हैं। यदि आप ऐसा सोचते हैं तो हमें ‘भाजपा मुक्त श्रीराम’ बनाना होगा। उद्धव ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि शिवसैनिक भगवान राम के मुखौटे पहनने वाले रावणों के मुखौटे फाड़ देंगे।

आपने पिछले 10 वर्षों में क्या किया

उद्धव ठाकरे मंगलवार को नासिक में अपने पार्टी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि भगवान राम अपने वचन निभाने के लिए जाने जाते थे। जबकि, आप वादे तोड़ते हैं। आप उन शिवसैनिकों को भूल गए जिन्होंने आपको इस पद तक पहुंचने में मदद की।
उन्होंने कहा कि हमने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए अभियान चलाया था। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राम की बात हो गई, अब काम की बात करो। आप कांग्रेस से पूछते हैं कि उन्होंने पिछले 70 वर्षों में क्या किया है। अब आप हमें बताएं कि आपने पिछले 10 वर्षों में क्या किया है। अपने कार्यकाल के पहले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री दुनियाभर में घूमे। उनसे पूछें कि क्या वे पहले पांच वर्षों में एक बार भी अयोध्या गए थे।

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मूर्मु के पत्र का दिया जवाब, कहा- एक और अयोध्या अपने मन में लेकर लौटा हूं

रामायण के एक पात्र बाली का जिक्र किया

 

सोमवार को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान स्वामी गोविंद गिरि द्वारा प्रधानमंत्री की तुलना छत्रपति शिवाजी महाराज से किए जाने पर भी आपत्ति जताते हुए उद्धव ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज न होते तो प्राण प्रतिष्ठा समारोह करने की नौबत ही नहीं आती। कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज से किसी की तुलना नहीं की जा सकती। उद्धव ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधने के लिए रामायण के एक पात्र बाली का जिक्र किया और उन पर अपनी पार्टी को चुराने का आरोप लगाया। सम्मेलन में उपस्थित शिवसैनिकों से गद्दारों का ‘राजनीतिक वध’ करने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने वानर राजा बाली को क्यों मारा। हमें आज के बाली को भी मारना होगा। हमारी शिवसेना को चुराकर भाग निकले इस बाली के राजनीतिक वध का संकल्प करें।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पले राजनीतिक पार्टियों के लिए क्यों प्रासंगिक हो गए कर्पूरी ठाकुर, ये है वजह

उन सभी का राजनीतिक वध करेंगे, जिन्होंने हमें धोखा दिया

 

उद्धव ठाकरे ने भाजपा की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि हम निश्चित रूप से उन सभी लोगों का राजनीतिक वध करेंगे, जिन्होंने हमारी शिवसेना के साथ गठबंधन किया, फिर भगवा ध्वज और हमें धोखा दिया। शिंदे पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए उद्धव ने कहा कि उन्हें पार्टी अपने पिता दिवंगत बालासाहब ठाकरे से विरासत में मिली है। ये शिवसैनिक मेरी संपत्ति हैं। ये पार्टी और ये शिवसैनिक मुझे विरासत में मिले हैं। मैंने उन्हें चुराया नहीं है। कोई चाहे तो इसे राजवंश कह सकता है।

इसे भी पढ़ें: अपराधियों से दो कदम नहीं, बल्कि दो पीढ़ी आगे रहना होगा ; अमित शाह ने क्यों कहा ऐसा

सत्ता में आने के बाद आपके खिलाफ भी जांच करेंगे, जेल भेजेंगे

 

उन्होंने पीएम केयर्स फंड को घोटालों का स्रोत बताते हुए इसकी जांच की मांग की। कहा कि उनके नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हम सत्ता में आने के बाद आपके खिलाफ भी जांच करेंगे और आपको भी जेल भेजेंगे। कांग्रेस के साथ शिवसेना (उद्धव गुट) के गठबंधन पर आलोचना का जवाब देते हुए ठाकरे ने कहा वे कहते हैं कि हम ‘कांग्रेसवासी’ बन गए। भाजपा के साथ 30 साल बिताने के बाद भी हम ‘भाजपावासी’ नहीं बने, तो हम ‘कांग्रेसवासी’ कैसे बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस बात पर भी बोलना चाहिए कि उसके पूर्व स्वरूप जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग नहीं लिया और अब वे देश की आजादी छीनने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Oscar Nominations 2024: ओपनहाइमर को मिले 13 नॉमिनेशन, भारत में सेट ये फिल्म भी शामिल

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed