Rahul Gandhi Video: फिर फिसल गई राहुल गांधी की जुबान, कहा- चाय गरम करने के लिए स्टोव में कोयला डालते हो

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी का संबोधन

नई दिल्ली, BNM News: Bharat Jodo Nyay Yatra भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल बोलते हैं, सुबह उठते हो, चाय गरम करने के लिए स्टोव में कोयला डालते हो, उसको जलाते हो। 13 सेकंड का यह वीडियो असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में इस समय असम में हैं। इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए हिमंत ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, स्टोव पर कोयला? आपके आलू से सोना बनाने वाली बात से हम उभर ही रहे थे कि आपने स्टोव में कोयला डालकर हमें असमंजस में डाल दिया।

वहीं, एक अन्य वीडियो क्लीप शेयर शेयर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल बाबा, असम का गामोछा सिर्फ शरीर पोछने के लिए नहीं है। यह असम के स्वाभिमान का प्रतीक हैं। गामोछा कई प्रकार के होते है। असम के सबसे बड़े उत्सव बिहु में गामोछा बिहुआन के तौर पर, अतिथि के सम्मान के लिए, भगवान के आसन के लिये और उत्सव एवं अन्य समारोह पर पहनने के लिए प्रयोग किया जाता हैं। ये अनाप-शनाब आप को कौन सिखाता है? या आप जान बुझ कर कुछ भी बोल देते है?

राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर की केंद्र सरकार की आलोचना 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की है। उन्होंने बुधवार को सैन्य भर्ती की इस योजना को लेकर भाजपा पर आरोप लगाया कि 1.5 लाख युवा, जिन्हें पिछली प्रक्रिया के तहत नियुक्ति का वादा किया गया था वह अब बेरोजगार और निराश हो गए हैं। राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कुछ युवाओं के साथ अपनी बातचीत की और उसका वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया। इसमें वह उन नौजवानों से बात कर रहे हैं जो कथित तौर पर पिछली भर्ती प्रक्रिया में मंजूरी मिलने पर भी नियुक्त नहीं किए गए थे। बता दें कि 14 जून, 2022 को घोषित अग्निपथ योजना में साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को केवल चार वर्षों के लिए भर्ती करने का प्रावधान है, जिसमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों के लिए बनाए रखने का प्रावधान है।

आज बंगाल में घुसेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 जनवरी को बंगाल के कूच बिहार जिले के बक्शिरहाट से पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी शहर के मां भवानी चौक से पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे। यात्रा 29 जनवरी को बिहार में प्रवेश कर जाएगी। हालांकि, 31 जनवरी को यात्रा दोबारा मालदा से बंगाल में घुसेगी। बंगाल में यात्रा जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर, दार्जिलिंग, मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों से गुजरेगी। यात्रा बंगाल में कुल पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी छह जिलों और छह लोकसभा सीटों में जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः बंगाल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मंच बनाने का काम रोका, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ेंः INDIA गठबंधन में राज्यों में सीटों के समझौते की राह नहीं, जानें क्या है उत्तर भारत के कई राज्यों का हाल

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed