Happy Republic Day 2024 Wishes: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनों को भेजें बधाई संदेश

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

नई दिल्ली, bnm news: Happy Republic Day 2024 Wishes: साल 2024 में भारत 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर अपने संविधान के मूल्यों को बनाएं रखें और अपनों को भेजें इस पर्व की शुभकामनाएं और भेजें बधाई संदेश। आज का दिन हर कोई अपने अनुसार सेलिब्रेट करता है. देश के सभी स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों, कार्यालयों आदि में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लोग आज इस खास मौके पर एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेजते हैं। आप भी अपने दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों को गणतंत्र दिवस की बधाइयां भेजना चाहते हैं तो यहां से भेजें ये चुनिंदा मैसेज। यहां देखें वॉलपेपर और देखें इमेज और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजें शुभकामना के मैसेज।

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
गणतंत्र दिवस की बधाई।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।

ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,
वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!

याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है.
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों  गणतंत्र फिर आया है।

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।

यह भी पढ़ेंः सशस्त्र बल के छह कर्मियों को कीर्ति चक्र, 16 को शौर्य चक्र सहित 80 को मिलेगा वीरता पुरस्कार, देखें पूरी सूची

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed