Haryana News: नवोदय विद्यालय में 11वीं के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगा दी जान

कैथल, BNM News। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं के एक छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में गांव प्योदा के खेतों में फंदा लगाकर जान दे दी। गुरुवार की सुबह खेत में पहुंचे किसान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। तितरम थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान किछाना निवासी राहुल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे छात्र राहुल स्कूल से बिना बताए चला गया था। उसने सर्दी से बचाव के लिए जो कपड़ा ओढ़ रखा था, उसी को फंदा बनाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। छात्र के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका

 

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल सुचिता गुप्ता ने बताया कि छात्र राहुल सुबह पीटी में शामिल हुआ था। उसके बाद वह बिना बताए एकदम से कहीं चला गया। पुलिस ने स्कूल पहुंचकर सभी बच्चों से पूछताछ की। उसका सारा सामान वगैरह जो कमरे में रखा था, उसकी भी जांच पड़ताल की, लेकिन किसी भी जगह से कोई ऐसा कारण नहीं पता चल पाया कि छात्र ने आत्महत्या क्यों की है।

किसी शिक्षक या छात्र के साथ नहीं था कोई झगड़ा या विवाद

 

बताया जा रहा है कि जिस तरह से राहुल सुबह बच्चों के साथ मिलकर बातचीत कर रहा था, उसे देखकर किसी को भी नहीं लगता था कि वह आत्मघाती कदम उठा सकता है। स्कूल में किसी शिक्षक या छात्र के साथ भी उसका कोई झगड़ा या विवाद नहीं था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों के बयान पर पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है, लेकिन हर किसी के जेहन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिरकार राहुल ने किस कारण से स्कूल से करीब पांच-छह किलोमीटर दूर जाकर खेत में फंदा लगाया। इसे लेकर स्कूल और क्षेत्र में भी चर्चा होती रही।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed