बिहार में कोचिंग संचालक ने हाईस्कूल की छात्रा से किया रेप, हत्या कर बगीचे में दफनाई लाश

mujaffarpur crime news

मुजफ्फरपुर, BNM News: बिहार में जारी राजनीतिक उठा-पटक के बीच रेप और मर्डर की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दुनिया भर में लीची के लिए मशहूर मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना इलाके में रहने वाली हाईस्कूल की एक छात्रा कोचिंग पढ़ने के लिए अपने घर से निकली हुई थी। उसके बाद वो गायब हो गई। परिजनों ने उसकी हर तरफ तलाश की, लेकिन वो कहीं नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। इसी बीच कुछ लोगों ने लीची के बाग में एक लड़की का शव देखा, जिसे जमीन में दफनाने की कोशिश की गई थी। लड़की के शव मिलने की सूचना मिलते ही गुमशुदा छात्रा के परिजन लीची के बाग में पहुंच गए। उन्होंने शव की पहचान कर ली। शव को छिपाने के लिए मिट्टी और पत्तों से ढंक रखा गया था। इसकी सूचना तुरंत कांटी थाना प्रभारी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गई। मृतक छात्रा जिस साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी, वो कोचिंग सेंटर के बाहर ही खड़ी मिली है।

ऐसे पुलिस को शक हुआ कि जब साइकिल कोचिंग सेंटर के बाहर है, तो पीड़िता का शव लीची के बाग में कैसे पहुंचा। इसके बाद शक के आधार पर कोचिंग संचालक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पुलिस हिरासत में कोचिंग संचालक विवेक कुमार टूट गया। पुलिस सूत्रों की माने तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया है कि हाईस्कूल की छात्रा के साथ पहले उसने रेप किया, उसके बाद वारदात का खुलासा होने की डर से उसकी हत्या कर दी। शव को ले जाकर लीची के बागीचे में दफना दिया।

पुलिस के हाथ मृतक लड़की का मोबाइल फोन लगा है। उसमें सैकड़ों फोटो और वीडियो डिलीट किए गए हैं। पुलिस इन्हें रिकवर करने की कोशिश में जुटी है। कोचिंग संचालक का मोबाइल भी जब्त किया गया है। दोनों की जांच में कई अहम सुराग मिल सकते हैं। कांटी थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में रेप और मर्डर क केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। आरोपी से आगे की पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः होश आया तो वो मेरे साथ रेप कर रहा था, 21 साल की लड़की ने सोशल मीडिया फ्रेंड पर लगाया आरोप

यह भी पढ़ेंः चलती बस में युवती से जबरन दुष्कर्म, कानपुर से जयपुर आ रही थी बस; जानें क्या है पूरा मामला

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed