Bihar Political Crisis: बिहार में सत्ता परिवर्तन की उल्टी गिनती शुरू, नीतीश आज देंगे इस्तीफा, शाम तक नई सरकार का शपथ ग्रहण

नीतीश कुमार ने शनिवार को बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर में की थी पूजा-अर्चना

पटना, BNM News: Bihar Political Crisis Updates बिहार की राजनीति के लिए रविवार का दिन ‘सुपर संडे’ साबित हो सकता है। भाजपा ने रविवार को सुबह 9 बजे बैठक बुलाई है। वहीं, जेडीयू की रविवार सुबह 10 बजे विधानमंडल दल की बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को ही शाम 4 बजे 9वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। जेपी नड्डा नीतीश के नौंवे शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं। बिहार में कुछ दिनों से चल रही उठापटक के बीच सियासी तस्वीर साफ होती नजर आई। इसके मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार यानी आज 28 जनवरी को पहले त्याग पत्र देंगे, उसके बाद नए सहयोगी दलों के समर्थन के आधार पर नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

इससे पहले जदयू विधानमंडल दल की बैठक में वह उन परिस्थितियों की चर्चा करेंगे, जिनके कारण महागठबंधन से अलग होना उनके लिए जरूरी हो गया था। विधायक दल की बैठक रविवार को 10 बजे मुख्यमंत्री आवास में बुलाई गई है। संभव है कि 11 बजे मुख्यमंत्री राजभवन जाएं। इसके बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रह सकते हैं। नीतीश के नेतृत्व में गठित होने वाली अगली सरकार को भाजपा के 78, जदयू के 45, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के चार और एक निर्दलीय (कुल 128) का समर्थन मिल सकता है। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत के लिए 122 विधायकों का समर्थन चाहिए।

आज ही बिहार में नई सरकार लगभग तय

बीजेपी और जेडीयू के मीटिंग के बाद एनडीए (जेडीयू-बीजेपी-हम) विधायकों की बैठक होगी। इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा और नई सरकार के लिए समर्थन पर पत्र सौपेंगे। ऐसी सूचना है कि दोपहर तीन बजे के बाद नीतीश कुमार शपथ लेंगे। अनुमान है कि नीतीश कुमार इस्तीफा और समर्थन वाली चिट्ठी एक साथ लेकर राजभवन जाएंगे। पहले इस्तीफे वाली लेटर राज्यपाल को देंगे, उसके बाद समर्थन वाली चिट्ठी सौंप देंगे। उसके कुछ घंटे बाद ही शपथ ले लेंगे।

JDU विधानमंडल दल की बैठक भी आज

इसके अलावा जनता दल यूनाइटेड ने सुबह 10 बजे अपने विधायकों को सीएम आवास पर बुलाई है। इसमें जेडीयू के सभी विधायक मौजूद रहेंगे। नीतीश कुमार बताएंगे कि वो अब बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं। ये सब महज औपचारिकता है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा के साथ सरकार बना सकते है नीतीश कुमार, सुशील मोदी और रेणु देवी होंगी डिप्टी सीएम

आज बैठकों के बाद अंतिम फैसला करीब-करीब तय

बिहार में पावर ट्रांसफर के लिए सबकुछ सेट है। नीतीश कुमार आज 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बिहार में सत्ता परिवर्तन के कयास पिछले कुछ दिनों से लगाए जा रहे थे। दो दिनों तक पटना से दिल्ली तक बैठकों का दौर चला। आज फाइनल राउंड की मीटिंग है। सुबह 9 बजे बीजेपी की विधायकों की बैठक होगी। इसके अलावा जिलाध्यक्षों और सांसदों की भी मीटिंग है।

आज का दिन बिहार की सियासत में सबसे अहम

पटना: अगर सब कुछ ठीक रहा तो नीतीश कुमार आज अपने पॉलिटिकल करियर में 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वैसे, सियासी संकेत बिल्कुल साफ हैं। लालू यादव के लिए सत्ता की आखिरी रात गुजर रही है। आज दोपहर बाद उनकी पार्टी सत्ता से बेदखल हो जाएगी। नीतीश कुमार के नए पार्टनर के तौर बीजेपी और हम आ जाएगी। ऐसी संभावना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने रहेंगे। वैसे, आधिकारिक तौर पर किसी ने कुछ भी मीडिया से नहीं कहा है। मगर, सबकुछ तय है।

आरजेडी का गेम प्लान

आरजेडी का गेम प्लान ये है कि 4 फरवरी से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और विधानसभा सत्र के दौरान जब नीतीश कुमार विश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे तो उसे दौरान जेडीयू के कुछ विधायकों को वोटिंग के दौरान अनुपस्थित करवा दे। या फिर उससे पहले ही कम से कम 16 विधायक अगर इस्तीफा दे देते हैं तो फिर बिहार विधानसभा का संख्या बल 243 से घटकर 227 पर आ जाएगा और फिर नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी। 16 विधायक के इस्तीफा के बाद विधानसभा में संख्या बल घटना के बाद 227 रह जाएगा और महागठबंधन में 114 विधायक है तो फिर नीतीश कुमार की सरकार गिरने के बाद तेजस्वी यादव सरकार बना सकते हैं।सवाल यह उठता है कि आखिर 16 विधायक जदयू के इस्तीफा क्यों देंगे ? इसका जवाब ये है कि आने वाले 1 साल में बिहार में चार चुनाव होने हैं लोकसभा चुनाव, राज्यसभा चुनाव, एमएलसी चुनाव और फिर अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव इन 16 विधायकों को आरजेडी के तरफ से सेट करने का ऑफर दिया जा सकता है। यानी कुछ को राज्यसभा भेज दिया जाएगा कुछ को लोकसभा का टिकट दे दिया जाएगा कुछ को एमएलसी बना दिया जाएगा और कुछ मंत्री बना दिया जाए और कुछ को अगले साल विधानसभा का चुनाव में टिकट देने का वादा किया जाए।

बिहार में दलगत स्थिति

राजद -79
भाजपा-78
जदयू -45
कांग्रेस-19
माले-12
माकपा -2
भाकपा-2
हम-4
एआइआइएम-1
निर्दलीय-1
कुल-243

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार रविवार को बन सकते हैं आठवीं बार सीएम, जानें किस बात से गठबंधन से हैं नाराज

यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार के परिवारवाद वाले बयान पर लालू की बेटी ने कसा तंज, बिहार में राजनीतिक हलचल तेज

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed