Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर सरकार बनाने का दावा पेश किया, कुछ ही देर में CM आवास पहुंचेंगे BJP विधायक
पटना, BNM News: Bihar Political Crisis बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा ( Nitish Kumar resigns from his post) दे दिया। नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब कुछ ही देर में भाजपा के विधायक सीएम आवास पहुंचेंगे। नीतीश ने भाजपा का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने की बात कही। इससे पहले सीएम हाउस में नीतीश की पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ मीटिंग हुई थी। यहां नीतीश ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया। जानकारी के मुताबिक, आज शाम को ही शपथ ग्रहण हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार 2 डिप्टी सीएम के साथ शपथ लेंगे। ये दोनों डिप्टी सीएम भाजपा से हो सकते हैं। भाजपा-जेडीयू की तरफ से 14-14 मंत्री शपथ ले सकते हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी 2 मंत्री पद की मांग की है। शपथ समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं। नड्डा 3 बजे पटना पहुंच रहे हैं।
इधर, पटना में राजद की बैठक के दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि असली खेला बाकी है। नीतीश हमारे आदरणीय थे और रहेंगे। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया। लालू ने अपने मंत्रियों से कहा-इस्तीफा नहीं दें। पूर्णिया में आज कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक होगी।
#WATCH | Patna | Bihar outgoing CM and JD(U) president Nitish Kumar says, "Today, I have resigned as the Chief Minister and I have also told the Governor to dissolve the government in the state. This situation came because not everything was alright…I was getting views from… pic.twitter.com/wOVGFJSKKH
— ANI (@ANI) January 28, 2024
सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों की बैठक में कहा कि अब साथ रहना मुश्किल है और इस्तीफे का वक्त है। बैठक के बाद वह इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे। नीतीश कुमार का यह कदम उस INDIA ब्लॉक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है जिसके सूत्रधार वह खुद रहे हैं। बिहार में चल रही सियासी उठापठक के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूर्णिया में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक कर मौजूदा सियासी हालत पर चर्चा करेंगे।
इससे पहले नीतीश कुमार ने बिहार के गवर्नर से मांगा समय, सुबह 11:30 बजे राजभवन जाएंगे जेडीयू सुप्रीमो। बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी पार्टी विधायकों की बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। पटना में सियासी सरगर्मियां तेज। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पटना स्थित बिहार भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां पार्टी विधायकों की बैठक हो रही है।
“Today, I have resigned as the Chief Minister and I have also told the Governor to dissolve the government in the state,” says JD(U) president Nitish Kumar pic.twitter.com/uDgt6sbBO3
— ANI (@ANI) January 28, 2024
बीजेपी विधायकों से लिए जा रहे हैं हस्ताक्षर
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा विधायकों की अलग रूम में बैठक शुरू हो गई है और अब समर्थन पत्र पर विधायकों के हस्ताक्षर लिए जा रहें हैं। थोड़ी देर में बीजेपी के विधायकों को मुख्यमंत्री आवास ले जाया जाएगा। यहां पर एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
यह भी पढ़ेंः जदयू विधायक ने कहा, सब कुछ हो गया है सेट, हम भाजपा के साथ बना रहे सरकार
यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार रविवार को बन सकते हैं आठवीं बार सीएम, जानें किस बात से गठबंधन से हैं नाराज
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन