Jaunpur News: बरसठी व नेवढ़िया में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लोगों से 38.50 लाख की ठगी
जौनपुर, BNM News : जौनपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर शख्स सक्रिय है, जो कई लोगों से ठगी कर चुका है। इसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बरसठी क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी कृपाशंकर दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कनावा गांव निवासी कौशल कुमार पांडेय ने भतीजे विद्युत कुमार दुबे को जिलाधिकारी कार्यालय में नजारत या सफाईकर्मी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख 50 हजार रुपये ले लिया।
हस्ताक्षर करते रहिए, नौकरी पक्की हो गई है
आरोप है कि भतीजे को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर स्टांप लगे सादे पेपर पर हस्ताक्षर भी करा लिया। आरोपी ने कहा कि हस्ताक्षर करते रहिए, नौकरी पक्की हो गई है। शंका होने पर पता किया गया तो मामला फर्जी निकला तो उनके होश उड़ गये। आरोप है कि विद्युत कुमार ने जब कौशल कुमार से पैसा मांगा तो जान से मारने की धमकी दी गई। इसी तरह चतुर्भपुर गांव निवासी नीरज दुबे से जिलाधिकारी कार्यालय में सफाईकर्मी और उसकी पत्नी अंजू को आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के लिए छह लाख रुपये कौशल पांडेय ने ले लिया। आरोप है कि इन्हें भी फर्जी नियुक्तिपत्र दिया गया। पुलिस ने दोनों मामले में एक ही दिन मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि दोनों पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
नेवढ़िया में भी कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
नेवढ़िया : नेवढ़िया थाना क्षेत्र के महारथपुर (खेतापुर) गांव निवासी शनि कुमार तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी ने शिकायत देकर कहा कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कनवां गांव निवासी कौशल कुमार पांडेय ने जिलाधिकारी कार्यालय में सफाईकर्मी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर मुझसे तीन लाख रुपये और मेरी पत्नी आकांशा देवी व नेवढ़िया थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर गांव निवासिनी प्रिया देवी पत्नी उजलेश से आंगनबाड़ी में कार्यकर्ती और सहायिका पद पर नियुक्ति कराने के नाम पर छह लाख रुपये ले लिया। संदेह होने पर पता किया गया तो मामला फर्जी निकला तो उनके होश उड़ गए।
इसी तरह थाना क्षेत्र के बहरी गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र से कंप्यूटर ऑपरेटर डूडा कार्यालय कलेक्ट्रेट जौनपुर में नौकरी दिलाने के लिए 10 लाख रुपये कौशल पांडेय ने ले लिया। आरोप है कि इन दोनों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया। वही पीड़ित द्वारा अपना पैसा मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस दोनों मामले में एक ही दिन मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश में जुट गई। थानाध्यक्ष अश्वनी दुबे ने बताया कि पीड़ितों की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।