फर्जी ईडी अधिकारी बन शादी की कोशिश करने वाले की जमकर पिटाई, जानें क्या है मामला

कोलकाता, BNM News : कोलकाता में फर्जी ईडी अधिकारी बन शादी की कोशिश करने वाले एक युवक की लडक़ी के परिवार वालों ने केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय के समक्ष हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की। युवक पर खुद को ईडी अधिकारी बताकर युवती से शादी का झूठा वादा करने और लाखों रुपये ऐंठने का आरोप लगा है।
इस घटना के कारण मंगलवार को कोलकाता में ईडी कार्यालय सीजीओ कांप्लेक्स के बाहर अफरा-तफरी मच गई।

वेबसाइट के जरिए लड़के से बातचीत हुई

 

आरोपित युवक का नाम प्रदीप साहा है। वह दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर का रहने वाला है, जबकि युवती का घर कोलकाता के बिराटी में है। लड़की के स्वजनों ने बताया कि करीब नौ महीने पहले एक मैरिज वेबसाइट के जरिए उनकी बेटी से प्रदीप की बातचीत हुई थी। उसने खुद को ईडी अधिकारी के रूप में भी पेश किया था। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच शादी पक्की हो गई। शादी का कार्ड भी छप चुका था। हालांकि लड़की के परिवार वालों का आरोप है कि शादी तय होने के बाद से प्रदीप की मांगें बढ़ती जा रही थीं। प्रदीप ने उनसे कई चरणों में करीब चार लाख रुपये ले लिए। इसके अलावा वह युवती से बार-बार पैसे लेता रहा।

लड़की वालों ने ईडी कार्यालय में पूछताछ की

आरोप है कि प्रदीप ने इलाज के नाम पर पैसे लिए। उसने बताया कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान के दौरान उसकी तबीयत खराब हो रही है। जब प्रदीप की पैसे की मांग बढ़ती गई तो लड़की के परिवार वालों को शक हुआ। लड़की का भाई देवजीत साहा सीधे ईडी कार्यालय पहुंचकर प्रदीप के बारे में जानकारी ली, लेकिन यहां पूछताछ करने पर पता चला कि प्रदीप वहां काम नहीं करता है। हालांकि इसकी भनक प्रदीप को पहले लग गई थी, इसीलिए वह युवती के भाई के पहुंचने से पहले ही ईडी कार्यालय पहुंच गया था। हालांकि, ईडी अधिकारियों ने उसे वहां से निकाल दिया। वहीं पर लड़की के परिवार वालों ने प्रदीप के हाथ-पैर बांध दिए और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। प्रदीप के पास से एक ईडी का फर्जी आइ कार्ड और ईडी लिखा जैकेट बरामद हुआ है। लड़की के परिवार का आरोप है कि प्रदीप फर्जी ईडी अधिकारी बन शादी योग्य लड़कियों को फंसाता था। उसकी मां और बहन ने भी उस काम में उसका साथ दिया। हालांकि प्रदीप का दावा है कि वह निर्दोष है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed