हरियाणा में अमेरिका भेजने के नाम पर 39 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

कैथल, BNM News: हरियाणा में एक व्यक्ति के साथ अमेरिका भेजने के नाम पर 39 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि अमेरिका भेजने के नाम पर चार आरोपियों ने सुरेश नाम के एक युवक से 39 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुहणा गांव निवासी सुरेश ने सदर थाना में शिकायत दी कि उसका बेटा मनीष विदेश जाने का इच्छुक था। उनके पड़ोसी शिव कुमार ने बताया कि उसके सगे मामा का लड़का गांव कमालआला जिला फतेहाबाद निवासी सूरजु युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है। वह शिव कुमार को अपने साथ लेकर 15 दिसंबर 2022 को सूरजु के पास टोहाना उसके ऑफिस में चला गया। वहां उन्हें सूरजु व बलियाला जिला फतेहाबाद निवासी जगमोहन मिले।

सुरेश के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि वे उसके बेटे का अमेरिका का वीजा लगवा देंगे व 45 लाख रुपये लेंगे। अमेरिका के अंदर प्रवेश तक की जिम्मेदारी उनकी होगी। उसके बाद वह अपने घर आ गया। बाद में आरोपी सूरजु व जगमोहन समैण निवासी मंदीप और कलड़ी निवासी अनिल के साथ उनके घर आए। आरोपियों ने उससे अलग-अलग समय में 39 लाख रुपये ले लिए। 15 फरवरी 2023 को आरोपियों ने उसे दुबई भेज दिया। बाद में मार्च 2023 में अजरबेजान भेज दिया। उसके बाद अप्रैल में कजाकिस्तान और वहां से तुर्की भेज दिया। उसके बेटे को आगे का कोई वीजा नहीं मिला तो उन्होंने एजेंट से बात की।

आरोपी बोले कि वे जल्द ही अमेरिका का वीजा लगवा देंगे। बाद में उन्होंने फोन उठाने भी बंद कर दिए। दूसरे एजेंट के माध्यम से उसका बेटा 27 अप्रैल 2023 को तुर्की से भारत वापस आया। उसके बाद जब उन्होंने आरोपियों से अपने 39 लाख रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने रुपये देने से साफ मना कर दिया। बार-बार रुपये मांगने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी रामफल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः विदेश जाने के चक्कर में ठगी का शिकार हो रहे युवा, जानें क्या है द डंकी रूट, गैरकानूनी तरीके से विदेश जाने वालों की संख्या क्यों बढ़ी ?

यह भी पढ़ेंः बरसठी व नेवढ़िया में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लोगों से 38.50 लाख की ठगी

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में 15000 युवा बनेंगे ठेकेदार, राज्य सरकार देगी ट्रेनिंग, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed