जौनपुर में धारदार हथियार से गला रेतकर अधिवक्ता के पुत्र की हत्या, बाप को थप्पड़ मारने का लिया था बदला

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र के संघईपुर (कादीपुर) गांव में सोमवार की दोपहर एक मनबढ़ युवक ने अपने पिता को थप्पड़ मारने का बदला लेते हुए अधिवक्ता के 22 वर्षीय पुत्र की गला रेतकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया, और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आरोपी युवक घटना के बाद चाकू लहराते हुए फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष जलालपुर मनोज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक रोहित चौहान, पुत्र बाबूराम चौहान, गांव के बगीचे में मोबाइल देख रहा था, तभी गांव का ही चिघडू चौहान, पुत्र अरविंद चौहान, वहां पहुंचा और रोहित के बाल पकड़कर उसकी गर्दन पर चाकू से कई वार कर दिए।

इस घटना के दौरान बगीचे में करीब ढाई दर्जन लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने रोहित को बचाने की कोशिश नहीं की, सिवाय गांव के राजेश चौहान के, जिसने विरोध करने की कोशिश की। चिघडू ने राजेश की ओर चाकू लहराया और फिर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत रोहित को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद एसपी सिटी अरविंद वर्मा, सीओ केराकत अजित कुमार, और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

मृत रोहित ने आरोपी के पिता को मारा था थप्पड़

पुलिस के मुताबिक, कुछ महीने पहले रोहित और आरोपी चिघडू के पिता अरविंद चौहान के बीच गाली-गलौज हुई थी, जिसके दौरान रोहित ने अरविंद को थप्पड़ मार दिया था। उसी रंजिश के चलते चिघडू ने यह हत्या की है। फिलहाल पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- एनकाउंटर में मारे गए अनुज सिंह के पिता ने कहा, ‘अखिलेश की इच्छा पूरी हुई, ठाकुर का एनकाउंटर हो गया’

यह भी पढ़ें- सुल्तानपुर डकैती कांड के एक और बदमाश का एनकाउंटर; एक लाख के इनामी अनुज सिंह को एसटीएफ ने किया ढेर

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed