हरियाणा के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने झोंकी पूरी ताकत, सुनीता केजरीवाल लांच करेंगी गारंटी कार्ड, जानें पार्टी को खल रही किस बात की कमी

हरियाणा में AAP ने जारी की 'केजरीवाल की गारंटी'

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इस चुनाव में पार्टी को हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कमी काफी खल रही है, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल ने पूरे चुनाव की बागडोर संभाली हुई है। आप के राज्यसभा सदस्य डा. संदीप पाठक और संजय सिंह उनका सहयोग कर रहे हैं। हाल ही में जेल से रिहा हुए दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जल्दी ही हरियाणा में आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। सुनीता केजरीवाल और भगवंत मान अपनी पूरी टीम के साथ राज्य के लोगों के लिए अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियों का गारंटी कार्ड जारी करेंगे। एसवाईएल का पानी आम आदमी पार्टी की पांच गारंटियों में शामिल नहीं है।

पांच गारंटियों का कार्ड भी लांच करेंगे

आम आदमी पार्टी राज्य में 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 45 रैलियों का आयोजन कर चुकी है। आप के संगठन मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डा.संदीप पाठक ने लगातार तीन दिन तक लोकसभा स्तर की बैठकें लेने के बाद कार्यकर्ताओं से चुनाव लड़ने के दावेदारों के बारे में फीडबैक प्राप्त किया है। आम आदमी पार्टी अब राज्य में लोकसभा स्तर की रैलियों को अंतिम रूप देने जा रही है। साथ ही अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियों का कार्ड भी लांच किया जाएगा। 28 अगस्त के बाद यह किसी भी दिन संभव है। इस गारंटी कार्ड को लांच करने के लिए अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल, भगवंत मान और मनीष सिसोदिया जल्दी राज्य का दौरा करेंगे।

गारंटी कार्ड जारी करेगी आम आदमी पार्टी

अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी ने पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा के लोगों को पांच गारंटी दी हैं। इस गारंटी के प्रति लोगों में भरोसा बनाने के लिए पार्टी ने गारंटी कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है। पार्टी को सबसे अधिक दिक्कत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हरियाणा दौरे को लेकर आ रही है। भगवंत मान जब हरियाणा आते हैं तो एसवाईएल के पानी पर कोई बात नहीं करते। पंजाब में रहते हुए भगवंत मान ने कई बार बयान दिए हैं कि उनके पास हरियाणा को देने के लिए पानी की एक बूंद नहीं है, लेकिन हरियाणा में आकर लोग अथवा मीडिया उनसे जब इस बारे में बात करते हैं तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते।

मान के लिए प्रचार करना दोधारी तलवार पर चलने जैसा

भगवंत मान के इस रुख से हरियाणा के लोगों को केजरीवाल की पांच गारंटियों पर भरोसा नहीं टिक रहा है। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में प्रचार करना भगवंत मान के लिए दोधारी तलवार पर चलने जैसा हो रहा है। सतलुज यमुना लिंक (एसवाइएल) नहर के पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा हमेशा आमने-सामने रहे हैं। पंजाब शुरू से कहता रहा है कि वह अपने पानी की एक बूंद भी दूसरे राज्यों को नहीं देगा। भगवंत मान भी एसवाईएल का पानी हरियाणा को देने के खिलाफ हमेशा मुखर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. प्रकाश सिंह बादल भी जब-जब हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए आए, एसवाईएल के पानी के मुद्दे पर कभी बात नहीं की। प्रकाश सिंह बादल ने राज्य में इनेलो के लिए चुनाव प्रचार किया था।

आप की भ्रामक एवं दोमुंही नीति का बना रही मुद्दा

भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में सतलुज-यमुना लिंक नहर और दिल्ली-हरियाणा के बीच यमुना जल बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी की भ्रामक एवं दोमुंही नीति को लगातार मुद्दा बना रही है। प्रकाश सिंह बादल की तरह भगवंत मान भी भले ही हरियाणा में इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहें या गोलमोल बात करें, किंतु प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के नेताओं से पानी के मुद्दे पर स्पष्ट नीति की अपेक्षा कर रही है। आम आदमी पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष डा. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा का कहना है कि आम आदमी पार्टी का एजेंडा स्पष्ट है। हरियाणा के हितों को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटी को राज्य में लागू किया जाएगा।

57 साल में क्यों नहीं हुआ समाधान

आप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा का कहना है कि 57 साल से कोई पार्टी एसवाईएल विवाद का समाधान क्यों नहीं कर पाई। कई मौके ऐसे आए जब पंजाब, हरियाणा और केंद्र में कांग्रेस और भाजपा की सरकारें रहीं, लेकिन इन समस्याओं का समाधान नहीं किया। हरियाणा सरकार बताए कि जो पानी हरियाणा में है उसका डिस्ट्रिब्यूशन सही से क्यों नहीं करती। जिस दिन आम आदमी पार्टी को मौका मिलेगा उस दिन आपसी बातचीत से इन समस्याओं का समाधान निकाल देंगे।

ये हैं अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटी

– हरियाणा के लोगों को मुफ़्त और 24 घंटे बिजली
– सबको अच्छा और मुफ्त इलाज
– सरकारी स्कूलों में अच्छी और मुफ्त शिक्षा
– सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपये की सम्मान राशि
– हर युवा को मिलेगा रोजगार।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed