ऐश्वर्या राय पर विवादित बयान देने वाले अब्दुल रज्जाक ने वीडियो जारी कर मांगी माफी, जानें- पूरा मामला
नई दिल्ली, एजेंसी: aishwarya rai abdul razzaq पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम की टीम के प्रदर्शन की आलोचना करने के दौरान भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का अपमान किया। रज्जाक के बयान ने सोशल मीडिया पर बड़ा तूफान खड़ा कर दिया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भी इसपर आपत्ति जताई। अब रज्जाक ने इसपर माफी मांगी है।
रज्जाक ने जारी किया वीडियो
अब्दुल रज्जाक ने विवाद बढ़ने के बाद अपने बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने वीडियो जारी कर रज्जाक ने कहा कि उनका इरादा किसी की भावना को ठोस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने वीडियो में कहा- कल हम बात कर रहे थे क्रिकेट कोचिंग और इरादों की। मेरी जुबान फिसल गई और मैंने गलती से ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया। मैं व्यक्तिगत तौर पर उनसे माफी मांगता हूं। मेरा इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
एश्वर्या राय को लेकर अब्दुल रज्जाक ने क्या कहा था?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अब्दुल रज्जाक के साथ शाहिद अफरीदी और उमर गुल भी था। रज्जाक ने कहा था, ‘यहां, मैं उनके (पीसीबी के) इरादे का जिक्र कर रहा हूं। जब मैं खेल रहा था, तो मुझे अपने कप्तान यूनिस खान के अच्छे इरादों के बारे में पता था। इससे मुझे ताकत और आत्मविश्वास मिला और अल्लाह की मदद से मैं पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हुआ। रज्जाक ने आगे कहा था- मेरी माने तो हमारा वास्तव में खिलाड़ियों को सुधारने और आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर नेक-गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता। इसलिए आपको पहले नियत ठीक करनी होगी।
पहले भी कर चुके हैं आपत्तिजनक टिप्पणी
यह कोई पहली बार नहीं है जब रज्जाक ने किसी महिला पर इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इससे पहले सितंबर 2021 में पाकिस्तानी मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने नीओ न्यूज चैनल पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया था क्योंकि उस चैनल पर पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर निदा डार पर रज्जाक की एक विवादित टिप्पणी प्रसारित की गई थी। निदा डार पर रज्जाक ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह महिला से ज्यादा पुरुष की तरह दिखती है। निदा डार सामने बैठी थीं और रज्जाक कह रहे थे’इन्हें लगता है कि जो काम मर्द कर सकते हैं, वो ये भी कर सकती हैं और बराबरी करना चाहती है। ऐसे में इनके भीतर की औरतों वाली फीलिंग नहीं बची है। इनसे हाथ मिलाकर देख लीजिए, कहीं से भी औरत वाला हाथ नहीं लगता है। इस पर निदा डार कहती हैं कि हम लोग का ऐसा प्रोफेशन है कि जिम करना होता है क्योंकि खुद को फिट रखना जरूरी है।
शोएब अख्तर ने कहा- मैं माफी मांगता हूं
दरअसल, मीडिया के एक कार्यक्रम जब दिग्गज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर से रज्जाक की टिप्पणी को लेकर सवाल पूछा गया तो वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगता हूं। किसी भी औरत के लिए ऐसा कमेंट नहीं करनी चाहिए। वहां जो लोग बैठे थे उन्हें रज्जाक को रोकना चाहिए था। यह बहुत ही निराशाजनक है। उन्होंने यह भी कहा कि पॉपुलैरिटी हासिल करना अलग बात है, अपनी बातें रखना अलग बात है, लेकिन आपने तो भारत में खेला है, दुनियाभर में खेला है। मेरी रिक्वेस्ट है कि ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी के भी वास्ते इस तरह का कमेंट नहीं करना चाहिए।