ACB Raid: 2 मशीनें और नोटों के ढेर! रिटायर्ड BDPO के घर रेड…12 घंटे तक कैश गिनते-गिनते थक गए अफसर, बेड-अलमारियां खोलते ही उड़े होश

edf68b5669becc83ccd43be9cc10a942

नरेन्द्र सहारण चंडीगढ   ACB Raid: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने फरीदाबाद में पंचायती राज विभाग के रिटायर्ड अकाउंट ऑफिसर समेत तीन अधिकारियों को 50 करोड़ के घोटाले में गिरफ्तार किया। 3.65 करोड़ नकद और सोना-चांदी बरामद.

 

चंडीगढ़. हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने फरीदाबाद में भ्रष्टाचार के मामले में पंचायती राज विभाग के रिटायर्ड अकाउंट ऑफिसर समेत तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. पंचकूला में छापेमारी के दौरान 3 करोड़ 60 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं. आरोपी बीडीपोओ के घर से बेड और अलमारियों में इतना कैश एसीबी टीम को मिला कि नोट गिनने के लिए चंडीगढ़ में पंजाब नेशनल बैंक से 2 मशीनें मंगवानी पड़ी. रोचक बात यह है कि आरोपी के घर से मिले कैश को गिनने गिनते अधिकारी थक गए और एसीबी को नोटों की काउटिंग में 12 घंटे का वक्त लग गया.

 

 

दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो ने यह कार्रवाई पलवल जिले के हसनपुर में ब्लॉक विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय में हुए 50 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले के मामले में की है. पकड़े गए आरोपियों में से एक को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. एसीबी की फरीदाबाद टीम ने बीडीपीओ हसनपुर, जिला पलवल में 50 करोड़ रुपये से अधिक के गबन मामले में तीन आरोपियों राकेश, सतपाल और शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान लगभग 3 करोड़ 65 लाख रुपये की बरामदगी की गई है.

 

जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किए गए शमशेर सिंह के पंचकूला के सेक्टर-26 में मकान की तलाशी के दौरान अलमारियों और बिस्तरों से कुल 3,65,36,300 रुपये की राशि बरामद हुई. इस राशि की गिनती के लिए पंजाब नेशनल बैंक, चंडीगढ़ से दो नोट गिनने की मशीनें मंगवाई गईं और बैंक कर्मचारियों की मदद से 27 जनवरी 2025 की शाम से 28 जनवरी 2025 की सुबह तक नोटों की गिनती की गई.

 

 

दनादन चल रही थी मशीन, गोदाम में था करोड़ों का माल, पुलिस के पहुंचते ही भागमभाग!

दनादन चल रही थी मशीन, गोदाम में था करोड़ों का माल, पुलिस के पहुंचते ही भागमभाग!

 

एसीबी फरीदाबाद ने विकास एवं पंचायत विभाग से मिली शिकायत के आधार पर राकेश, लिपिक कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हसनपुर जिला फरीदाबाद और विवादित फर्म मैसर्ज दीपक, मेनपावर सर्विस और अन्य अज्ञात अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय बीडीपीओ हसनपुर, कार्यालय डीडीपीओ पलवल तथा कार्यालय निदेशक, विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा और अन्य प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

 

 

बैंक कर्मचारियों की मदद से 27 जनवरी 2025 की शाम से 28 जनवरी 2025 की सुबह तक नोटों की गिनती की गई.

बिना मंजूरी के बांट दिया था बजट

 

शिकायत में आरोप है कि ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया कि विभाग की बिना मंजूरी के वर्ष 2023-24 और 2024-25 में डीडीपीओ पलवल को बजट आवंटित किया गया. पलवल के हसनपुर बीडीपीओ कार्यालय ने एक निजी फर्म मैसर्ज दीपक मेनपावर सर्विस को बार-बार भुगतान के फर्जी बिल तैयार करके लगभग 50 करोड़ रुपये का घपला किया गया है. इस मामले में आरोपी राकेश निवासी गांव जटोली, थाना हसनपुर जिला पलवल को एसीबी फरीदाबाद की टीम ने 25 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया. आरोपी को पेश कर 31 जनवरी 2025 तक पुलिस रिमांड लिया गया है.

 

इसी मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी सतपाल निवासी नजदीक सरकारी स्कूल रामलीला मैदान, होडल, जिला पलवल, कर्मचारी कार्यालय खजाना अधिकारी, होडल जिला पलवल को 27 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया है. इसके अतिरिक्त, चंडीगढ़ में नियुक्त अनुभाग अधिकारी शमशेर सिंह 30 नवंबर 2024 को सेवानिवृत्त हुआ था. उसे पंचकूला से 27 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद एसीबी फरीदाबाद की टीम ने उसके घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान आरोपी शमशेर सिंह के घर से कुल 3 करोड़ 65 लाख 36 हजार 300 रुपये नकद और करीब 6 लाख 50 हजार रुपये के स्वर्ण आभूषण मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

 

आरोपी सतपाल और शमशेर सिंह का पुलिस रिमांड लिया

 

एसीबी फरीदाबाद ने 24 जनवरी 2025 को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हसनपुर, जिला फरीदाबाद और फर्म मैसर्ज दीपक, मेनपावर सर्विस और अन्य अज्ञात अधिकारी/कर्मचारी और प्राइवेट व्यक्तियों के खिलाफ 50 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में मुकदमा दर्ज किया था. यह मुकदमा धारा 43, 66 सी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, धारा 316 (2) 316 (5), 318 (2), 318 (4), 336 (3), 338, 61 भारतीय न्याय संहिता 2023 और धारा 7 व 13(2)13(1)(ए) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत दर्ज किया गया. आरोपी सतपाल पलवल के होडल में खजाना है. उधर, शमशेर सिंह बीडीपीओ रिटायर हुआ है. दोनों को 28 जनवरी 2025 को फरीदाबाद के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों का 2 फरवरी 2025 तक पुलिस रिमांड मंजूर किया है.

 

 

You may have missed