UP News: हुक्का बार में गैंगरेप के बाद कराते थे देह व्यापार, लड़कियां हो रही थीं ब्‍लैकमेलिंग की श‍िकार

gorakhpur hooka bar hotel

गोरखपुर के इसी होटल में चलता था हुक्का बार

गोरखपुर, बीएनएम न्यूजः Prostitution in Hookah Bar: गोरखपुर के शाहपुर इलाके के हुक्का बार में सामूहिक दुष्कर्म के केस में मंगलवार को देह व्यापार की धारा भी बढ़ा दी गई। आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद इन लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। उधर, दो साल बाद गोरखपुर में देह व्यापार का केस सामने आया है।

शाहपुर इलाके में हुक्का बार में दुष्कर्म के मामले में तीन किशोरियों ने केस दर्ज कराया है। पहला केस रामगढ़ताल इलाके की किशोरी ने दो जनवरी को दर्ज कराया। इसके बाद शाहपुर थाने में कैंपियरगंज की किशोरी ने दस जनवरी और दूसरी देवरिया की किशोरी ने 13 जनवरी को परिवार के साथ पहुंचकर केस दर्ज कराया था। दो केस में अनिरुद्ध ओझा, आदित्य मौर्या और निखिल सिंह और प्रियांशु का नाम सामने आया।

जबकि, एक केस में अनिरुद्ध के जीजा का नाम सामने आया था। पुलिस ने 14 जनवरी को आरोपियों को गिरफ्तार जेल भिजवा दिया था। पुलिस इस केस में जल्द ही चार्जशीट लगाने की तैयारी में है। उधर, जीडीए की जांच में पता चला है कि बिना नक्शा पास कराए ही शाहपुर स्थित बिल्डिंग में फ्लाइ इन होटल व हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। इसके लिए जीडीए ने एक नोटिस भेज कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है।

जवाब सही न मिलने पर बिल्डिंग को जीडीए सीज कर सकता है।यह भी पढ़ें: हुक्‍के के नशे में मदहोश कर पहले रेप, फिर करते थे जिस्‍म का सौदा; एक रात के बदले 4 हजारएसपी सिटी बोलेएसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने कहा कि हुक्का बार में हुई घटना में तहरीर के आधार पर आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया गया है। जांच में देह व्यापार कराने का भी मामला सामने आया है। केस में देह व्यापार से जुड़ी धारा बढ़ा दी गई है।

2 साल के बाद किसी पर दर्ज हुआ देह व्यापार का मामला

जिले में लंबे समय से देह व्यापार का मामला दर्ज नहीं हुआ था। 2 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पर इस तरह की धारा में केस दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि देह व्यापार की धारा बढ़ने के बाद अभियुक्तों को जमानत मिलना आसान नहीं रहा गया है।

पहले से दर्ज हैं गैंगरेप के मामले

हुक्का बार कांड में गैंगरेप के मामले पहले से दर्ज हैं। 3 नाबालिग लड़कियों ने यह केस दर्ज कराया है। पहला केस रामगढ़ताल थानाक्षेत्र की किशोरी ने 2 जनवरी को दर्ज कराया। इसके बाद शाहपुर थाने में कैंपियरगंज की किशोरी ने 10 जनवरी को केस दर्ज कराया। तीसरा मामला देवरिया की रहने वाली किशोरी ने 13 जनवरी को दर्ज कराया था। ये लड़कियां परिवार के साथ अधिकारियों के पास पहुंची थीं।

इन्हें बनाया गया है आरोपित

गैंगरेप के दो मामलों में अनिरुद्ध ओझा, आदित्य, निखिल सिंह एवं प्रियांशु का नाम शामिल किया गया है। एक मामले में अनिरुद्ध के जीजा का नाम सामने आया था। 14 जनवरी को सभी आरोपितों को जेल भेजा गया है।

देवरिया के एक कालेज से भी जुड़े रहे तार

देवरिया जिले के एक पुराने पीजी कालेज से भी इस मामले के तार जुड़ रहे हैं। पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि जिन लड़कियों को बरगलाकर यहां लाया गया है, उनमें से 3 उसी कालेज की हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आरोपितों में से किसी का संबंद्ध उस कालेज से हो सकता है।

जीडीए की जांच में पता चला, नहीं पास था होटल का नक्शा

पुलिस की ओर से चल रही जांच के बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में यह बात सामने आयी है कि जिस भवन में होटल का संचालन हो रहा है, उसका नक्शा पास नहीं है। इसको लेकर होटल संचालक को नोटिस भेजा गया है। उचित जवाब न देने की स्थिति में जीडीए भवन को सील करने की कार्यवाही करेगा।

यह भी पढ़ें- पति निकला हत्यारा: पत्नी को खूब पिलाई शराब… नशा हुआ तो चढ़ा दिया ट्रक, शव को कुत्तों ने नोचा, कैथल की घटना

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed