पति निकला हत्यारा: पत्नी को खूब पिलाई शराब… नशा हुआ तो चढ़ा दिया ट्रक, शव को कुत्तों ने नोचा, कैथल की घटना

नरेन्द्र सहारण, कलायत! Kaithal News:  हरियाणा के कैथल में पति ने ही पत्नी की बर्बरता से पत्नी की हत्या कर दी। कैथल के कलायत के मटौर रोड पर चार दिन पहले ही हुए महिला के ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए इस मामले में पति और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसपी कैथल राजेश कालिया ने प्रेसवार्ता कर बताया कि महिला पति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर महिला की हत्या की थी। आरोपियों की पहचान जींद जिले के उचाना निवासी राजेश, धरोदी निवासी कर्मबीर व समैण निवासी संदीप के रूप में हुई है। तीनों आरोपी ट्रक चालक हैं।

असम से शादी करके लाया था

 

एसपी राजेश कालिया ने बताया कि महिला की पहचान बनिता से हुई थी। उसका पति आरोपी राजेश आठ साल पहले असम से शादी करके लाया था। वह पहले से शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां भी हैं। असम निवासी महिला उसकी पहली पत्नी से जन्मी बेटियों से सौतेला व्यवहार करती थी और शराब की आदी थी। इससे तंग आकर राजेश ने अन्य दो आरोपियों से मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। आरोपी उसे कार में बैठाकर कलायत ले गए और शराब पिलाकर नशे में धुत कर दिया। बाद में उसे सड़क पर लेटाकर उसके ऊपर से ट्रक निकाल दिया, ताकि उसको कुचलकर हत्या को हादसा दिखाया जा सके और उसकी पहचान भी न हो। बाद में ट्रक जब गड्ढों में उतर गया तो आरोपी उसे मौके पर छोड़कर भाग गए।

आधार कार्ड से हुई थी महिला की पहचान

 

एसपी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर महिला के पास एक पर्स मिला, जिसमें उसका आधार कार्ड था। बाद में ट्रक के माध्यम से ट्रक मालिक की पहचान की गई। उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि पति ने ही दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। मृतका और आरोपी राजेश का एक बेटा भी है। एसपी ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त ट्रक बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

आधार कार्ड के अनुसार महिला का नाम बनिता पत्नी राजेश वासी उचाना पाया गया। पर्स में महिला की फोटो भी मिली। मौके पर मिले ट्रक के ड्राइवर कर्मवीर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि महिला उचाना निवासी राजेश की पत्नी थी। उसकी हत्या के लिए राजेश ने अपने रिश्तेदार अलीपुर निवासी दलबीर उर्फ पप्पू के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

हत्या के दिन महिला को शराब पिलाकर ब्रेजा गाड़ी से कलायत लाया गया। ‌ उनके साथ राजेश का अन्य रिश्तेदार समैण निवासी संदीप भी था। नशे में धुत महिला को बातों में लगाकर सड़क पर लेटा दिया गया और बाद में उसके ऊपर ट्रक चढ़ा कर उसे कुचल दिया गया ताकि उसकी पहचान ना हो सके। ट्रक ड्राइवर कर्मबीर ने बताया कि मृतक महिला की उम्र 40 वर्ष थी। राजेश उसे 8-9 साल पहले असम से लेकर आया था। मृतक महिला के पास एक लड़का भी है। राजेश के दूसरी पत्नी से भी बच्चे हैं। ‌राजेश पत्नी बनीता से उसकी शराब पीने की आदत से तंग था। बनीता राजेश की पहली पत्नी की दो लडकियों के साथ भी सोतेला व्यवहार करती थी। जिसके कारण राजेश उसकी हत्या करना चाहता था। राजेश ने अपने रिश्तेदार संदीप दलवीर व पप्पू के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी और हत्या को एक्सीडेंट में बदलने की योजना बनाई थी। जिसे पुलिस ने फेल कर दिया।

ये था पूरा मामला

 

गत 17 जनवरी को कलायत में मटौर रोड पर एक महिला का शव मिला था। दौड़ लगा रहे युवाओं ने जब शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा और जांच शुरू की। शव कुत्तों ने नोच रखा था। इस संबंध में साथ लगते खेतों के मालिक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

 

 

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed